बेतिया में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव... जल्द होनी थी शादी, परिवार भी थे राजी

बेतिया के बरवा गांव में रविवार को एक बगीचे में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके हुए बरामद हुए. दोनों के शव एक ही फंदे से लटके पाए गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया.

Advertisement
संदिग्ध हालत में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव

अभिषेक पाण्डेय

  • बेतिया,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बिहार में बेतिया जिले के लौरिया के सिसवनिया पंचायत के बरवा गांव में रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक बगीचे में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके हुए बरामद हुए. दोनों के शव एक ही फंदे से लटके पाए गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, युवक-युवती पड़ोसी गांव के निवासी थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध की चर्चा थी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर सहमत थे और शादी की भी चर्चा चल रही थी. ऐसे में अचानक दोनों की एक साथ संदिग्ध हालत में मौत से गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक, युवती शनिवार की शाम से अपने घर से लापता थी. अगले दिन दोनों का शव एक बगीचे में पेड़ से लटका मिला. लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है. स्थानीय लोग इस बात का शक जता रहे हैं कि दोनों की हत्या कर शव को लटकाया गया है, ताकि मामला आत्महत्या का लगे.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्यों के आधार पर असली वजह का पता चल सके. लौरिया थानाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है और हर पहलू से जांच की जा रही है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा.

Advertisement

घटना के बाद आसपास के गांवों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक-दूसरे से प्रेम करने वाले दो मासूमों की जिंदगी यूं खत्म हो गई. अब असली वजह क्या है, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या, परिवार का दबाव, या कोई और साजिश? इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement