बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. यहां अलग-अलग पार्टियों के दो मुस्लिम नेता आपस में उलझ गए. कांग्रेस के नेता जहां 2025 में मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने की वकालत की तो अन्य ने कांग्रेस को ही कटघड़े में खड़ा कर दिया. कांग्रेस नेता शहनवाज आलम तेजस्वी यादव को सीएम और किसी मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम बनाने की बात कर रहे थे, जिन्हें सत्ता पक्ष के जदयू नेता खालिद अनवर ने करारा जवाब दिया.
कांग्रेस विधायक शहनवाज आलम का कहना था, "बिहार में 2025 में कोई मुस्लिम नेता डिप्टी सीएम बनेगा. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक मुस्लिम समुदाय से होगा, जबकि दूसरी डिप्टी सीएम सामान्य समुदाय से होगा."
कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप
शहनवाज आलम के इस बयान पर जदयू के एमएलसी खालिद अनवर भड़क गए. उन्हें कांग्रेस पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा दिया. खालिन अनवर ने कहा कि कांग्रेस को आज मुसलमान की याद आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम समेत कई राज्यों में मुसलमान की लीडरशिप को खत्म कर दिया."
खालिद अनवर यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के दामन पर मुसलमान के कत्ल के दाग हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव में मुसलमान ने एनडीए को वोट दिया, जिसके बाद कांग्रेस घबराई हुई है." इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों के वोट पर भी अपनी राय रखी और कहा, "2025 में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों का वोट नीतीश कुमार को जाएगा."
आरजेडी ने भी किया शहनवाज आलम का विरोध
कांग्रेस नेता शहनवाज आलम के विरोध में खुद उनकी गठबंधन पार्टी आरजेडी के मृत्युंजय तिवारी भी उतर आए. उन्होंने कहा, "शाहनवाज आलम, जो बिहार के कांग्रेस प्रभारी हैं - उनके ऊपर कांग्रेस लगाम लगाए. बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी बेवजह विवादित बयान दे रहे हैं. पहली चुनौती 2025 के अंदर महागठबंधन की सरकार बनाना है. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, तो बाकी मामले मिलकर तय किए जाएंगे."
कांग्रेस के लिए सभी एक!
कांग्रेस पार्टी की आराधना मिश्रा ने आजम खान की चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि दलित हो या मुस्लिम, हमारे लिए कभी अलग नहीं रहे हैं. हमारे साथ सब साथ हैं. कोई भी विषय हो संभल, रामपुर हो, मणिपुर हो कांग्रेस पार्टी और इंडिया एलियंस इन सभी गंभीर मुद्दों पर गंभीर है. वोट बैंक के लिए कभी नहीं सोचा.
यह भी पढ़ें: बिहार: पेट में गोली लगने के बाद भी ड्राइवर ने 5 KM तक चलाई जीप, बहादुरी से बचाई 15 लोगों की जान
कांग्रेस के पास नहीं जाएगी बिहार की सत्ता!
बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर ने भी अपनी बात रखी और मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. मुस्लिम डिप्टी सीएम वाला बयान कांग्रेस का ठगने का फार्मूला है. बिहार में 2025 के अंदर कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ही डिप्टी सीएम होंगे. कांग्रेस के पास बिहार की सत्ता नहीं जाने वाली.
शशि भूषण कुमार