कोर्ट के लिए निकले वार्ड पंच की बेहरमी से हत्या... हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, परिजनों ने सरपंच पर लगाए आरोप

बिहार के बेगूसराय में वार्ड पंच का हाथ-पैर बंधा शव नदी किनारे से मिला है. वार्ड पंच कोर्ट के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत के सरपंच ने जमानत के बदले चार लाख की मांग की थी और धमकी दी थी. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है. हत्या के सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
बेगूसराय में वार्ड पंच की हत्या. (File Photo: ITG) बेगूसराय में वार्ड पंच की हत्या. (File Photo: ITG)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

बिहार के बेगूसराय में कोर्ट के लिए निकले वार्ड पंच का हाथ पैर बंधा शव गंडक नदी किनारे मिला है. परिजनों का कहना है कि वार्ड पंच की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या की गई है. यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र के कोरिया गांव के पास बुढ़ी गंडक नदी किनारे की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है.

Advertisement

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैवतपुर पंचायत के वार्ड 4 के रहने वाले वार्ड पंच रामवृक्ष चौधरी किसी काम से कोर्ट जाने के लिए निकले थे, वे देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की. उनका मोबाइल भी बंद था. काफी खोजबीन के बावजूद रामवृक्ष का कोई अता पता नहीं चल पाया. इसके बाद सुबह बूढ़ी गंडक किनारे बगीचे से रामवृक्ष चौधरी का हाथ पैर बंधा शव बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें: जनरेटर खरीदने आए थे दो व्यापारी, बंधक बनाकर लूटा, फिर हत्या कर कुएं में फेंके शव... 6 आरोपी पकड़े गए

शव बरामदगी के समय शिनाख्त नहीं हो गई थी. कुछ घंटे बाद शव की पहचान रामवृक्ष चौधरी के रूप में हो सकी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पंचायत के सरपंच ने हत्या के एक मामले में रामवृक्ष चौधरी की जमानत कराई थी, उसके बदले में चार लाख की मांग की जा रही थी और धमकी दी जा रही थी. इसी को लेकर रामबृक्ष चौधरी थाने में लिखित शिकायत करने भी गए थे.

Advertisement

चौधरी के शव के कपड़े से एक लेटर भी मिला है, जिसमें सरपंच पर चार लाख रुपये जबरन मांगने का आरोप भी लगाया गया है. फिलहाल घटना के बाद एफएसएल की टीम को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल की गई. इस मामले में एसपी मनीष ने कहा कि शुरुआती जांच में हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या किसने और क्यों की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement