Bihar Crime: जमीनी विवाद में 5 साल के मासूम की हत्या, आरोपी शव को मां की गोद में डालते बोला- 'लो, तुम्हारा बेटा मर गया'

बेगूसराय के चकबल्ली गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने 5 साल के मासूम की हत्या कर दी. आरोपी ने बच्चे का शव मां की गोद में डालते हुए कहा लो, तुम्हारा बेटा मर गया. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पहले से मिल रही धमकी का भी जिक्र किया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

बिहार के बेगूसराय जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक 5 साल के मासूम की हत्या कर दी. मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव के वार्ड नंबर-14 का है.

मृतक की पहचान अनमोल सिंह के बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, गोलू घर से 10 रुपए लेकर बिस्किट खरीदने दुकान गया था. तभी पड़ोसी बालकृष्ण सिंह के परिवार वालों ने उसे घर में खींच लिया और सिर पर नुकीली चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

बदमाशों ने की 5 साल के मासूम की हत्या

इसके बाद आरोपी महिला ने बच्चे का शव उठाकर उसकी मां रिंकू देवी की गोद में डालते हुए कहा कि लो, तुम्हारा बेटा मर गया. परिजनों ने बताया कि बालकृष्ण सिंह के परिवार से दो कट्ठा 15 धूर जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में भी है और पहले भी धमकियां दी गई थीं कि या तो अनमोल को मार देंगे या उसके बेटे को.

घटना से गुस्साए लोगों ने गांव की सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एसपी मनीष ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा सड़क किनारे गिरा मिला था, पर सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement