बेगूसराय के बखरी प्रखंड स्थित बगरस गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बाएं बांध के धंसने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा खतरा हो सकता है. बताया जाता है कि बगरस चौक के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बाएं बांध के बगल से ही बगरस-नावकोठी की सड़क गुजरती है. इस सड़क पर कई वर्षों से बरसात के समय दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है. इस बार भी बरसात होने के साथ ही बांध के बगल में सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा है.
जिसके चलते बांध धंस गया है. स्थानीय निवासी जितेन्द्र कुमार जीतू ने बताया कि रात में बारिश के कारण यह बांध अपने आप धंस गया. बांध के बगल से नावकोठी जाने वाली सड़क गुजरती है. जिसमें दो फीट से अधिक पानी लगा रहता है, जिसके कारण अधिकांश बाइक सवार बांध से होकर ही गुजरते हैं. लेकिन रविवार की रात में बांध धंस गया. इस दौरान अगर कोई इसमें गिर जाता तो जान बचाना मुश्किल हो जाता.
यह भी पढ़ें: बेहद विवादास्पद है चीन का ये बांध, इससे पृथ्वी के घूमने की स्पीड पर पड़ रहा असर
7 से 8 फीट तक धंसा है बांध
जितेंद्र कुमार के मुताबिक 7 से 8 फीट तक बांध धंसा है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत मरम्मत कराना चाहिए. इस वक्त बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर उफान पर है और पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में बांध का धंस जाना यहां के लोगों के लिए खतरे की घंटी है. अगर बांध टूट गया तो आस-पास के कई इलाके डूब जाएंगे.
देशभर में हो रही है बारिश
बता दें कि इस वक्त प्री मानसून के चलते सभी राज्यों में बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में बाढ़ भी आ गई है. बारिश व दूसरे राज्यों से छोड़े गए पानी के चलते बिहार के भी कई जिलों में बाढ़ आ गई है. जिसके चलते कई एकड़ की सब्जी भी खराब हो गई है.
सौरभ पांडे