बेगूसराय: बांध धंसने से बढ़ी टेंशन, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बेगूसराय के बखरी प्रखंड स्थित बगरस गांव के नजदीक बांध का बायां हिस्सा धंस गया है. जिसके चलते ग्रामीण भयभीत हैं. उन्हें डर सता रहा है कि अगर बांध और ज्यादा धंस गया तो पूरा गांव डूब जाएगा.

Advertisement
बेगूसराय में धंसा बांध बेगूसराय में धंसा बांध

सौरभ पांडे

  • बेगूसराय,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

बेगूसराय के बखरी प्रखंड स्थित बगरस गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बाएं बांध के धंसने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा खतरा हो सकता है. बताया जाता है कि बगरस चौक के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बाएं बांध के बगल से ही बगरस-नावकोठी की सड़क गुजरती है. इस सड़क पर कई वर्षों से बरसात के समय दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है. इस बार भी बरसात होने के साथ ही बांध के बगल में सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा है.

Advertisement

जिसके चलते बांध धंस गया है. स्थानीय निवासी जितेन्द्र कुमार जीतू ने बताया कि रात में बारिश के कारण यह बांध अपने आप धंस गया. बांध के बगल से नावकोठी जाने वाली सड़क गुजरती है. जिसमें दो फीट से अधिक पानी लगा रहता है, जिसके कारण अधिकांश बाइक सवार बांध से होकर ही गुजरते हैं. लेकिन रविवार की रात में बांध धंस गया. इस दौरान अगर कोई इसमें गिर जाता तो जान बचाना मुश्किल हो जाता.

यह भी पढ़ें: बेहद विवादास्पद है चीन का ये बांध, इससे पृथ्वी के घूमने की स्पीड पर पड़ रहा असर

7 से 8 फीट तक धंसा है बांध

जितेंद्र कुमार के मुताबिक 7 से 8 फीट तक बांध धंसा है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत मरम्मत कराना चाहिए. इस वक्त बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर उफान पर है और पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में बांध का धंस जाना यहां के लोगों के लिए खतरे की घंटी है. अगर बांध टूट गया तो आस-पास के कई इलाके डूब जाएंगे.

Advertisement

देशभर में हो रही है बारिश


बता दें कि इस वक्त प्री मानसून के चलते सभी राज्यों में बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में बाढ़ भी आ गई है. बारिश व दूसरे राज्यों से छोड़े गए पानी के चलते बिहार के भी कई जिलों में बाढ़ आ गई है. जिसके चलते कई एकड़ की सब्जी भी खराब हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement