अहमदाबाद विमान हादसे में केबिन क्रू मनीषा की गई जान... पटना के कॉलेज में नम हुईं साथियों की आंखें

बिहार के पटना की मनीषा का सपना ऊंचाइयों को छूने का था, लेकिन किसे पता था कि उसकी उड़ान इतनी दर्दनाक अंत लेकर आएगी. अहमदाबाद में हुए भीषण एअर इंडिया विमान हादसे में मनीषा की मौत ने सिर्फ उसके परिवार ही नहीं, कॉलेज, दोस्तों और पूरे शहर को गमगीन कर दिया है. इस हादसे में 265 लोगों की जान गई, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. मनीषा उन्हीं में एक थीं.

Advertisement
केबिन क्रू मनीषा थापा. (File photo) केबिन क्रू मनीषा थापा. (File photo)

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर 1:39 बजे हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. इस दर्दनाक घटना में कुल 265 लोगों की जान चली गई, जिनमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल थे. इन्हीं में से एक थीं पटना की मनीषा थापा, जो बतौर क्रू मेंबर उस फ्लाइट में ड्यूटी निभा रही थीं.

मनीषा थापा की असमय मौत की खबर मिलते ही पटना में शोक की लहर दौड़ गई. उनका कॉलेज, जहां से उन्होंने पढ़ाई की थी, गमगीन माहौल में डूब गया. कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिंसिपल फादर मार्टिन पोरिस और कॉलेज के स्टाफ व छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

यहां देखें Video

प्रिंसिपल ने कहा कि मनीषा एक होनहार और अनुशासित छात्रा थीं. आखिरी बार मनीषा से उनकी मुलाकात एक साल पहले पटना एअरपोर्ट पर हुई थी, जब वह अपने प्रोफेशनल करियर में आगे बढ़ चुकी थीं. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी मनीषा की यादों को साझा किया. 

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: चाय की टपरी पर सोया था बेटा, विमान गिरा तो आग की चपेट में आकर हुई मौत, बचाने दौड़ी मां भी झुलसी

मनीषा की एक दोस्त ने बताया कि मनीषा पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ एक शानदार डांसर भी थीं. उनका सपना था कि वे आसमान में उड़ान भरें और देश-विदेश घूमें. मनीषा की मौत के साथ ही पटना ने अपनी एक होनहार बेटी को खो दिया. मनीषा की मुस्कुराती तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेशों के साथ वायरल हो रही हैं.

Advertisement

बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान पहले बी.जे. मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया और फिर अतुल्यम हॉस्टल से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया. आसपास का इलाका मलबे, धुएं और चीख-पुकार से भर गया. हादसे के बाद शवों की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement