Bihar: होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी को बदमाशों ने गोलियों से भूना... मौत

बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने 22 वर्षीय गोपाल कुमार उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलू पर होमगार्ड जवान की हत्या का आरोप था और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. घटना के बाद परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
मृतक की फाइल फोटो. मृतक की फाइल फोटो.

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी युवक की दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. मगर, उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव की है. मृतक की पहचान राम लखन सिंह के बेटे गोपाल कुमार उर्फ ​​गोलू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय गोपाल उर्फ ​​गोलू के मामा की मौत के बाद द्वादश श्राद्ध कर्म था. इसी श्राद्ध कर्म के लिए वह सामान खरीदने बाजार गया था. बाजार से सामान लेकर वह घर लौट रहा था, तभी गांव में बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी को मायके से बुलाकर की हत्या, शव फेंककर पति काम पर लौटा, फिर...

इसमें तीन गोलियां गोलू को लगीं. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाकर तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी था मृतक

पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. परिजन गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बताया जाता है कि गोलू भी अपराधी प्रवृत्ति का युवक था और होमगार्ड जवान की हत्या मामले में वह आरोपित था. वह जेल भी जा चुका था और करीब 1 साल पहले जेल से छूटा था. हालांकि, परिजन किसी से विवाद या दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं.

इस संबंध में तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गोलू कुमार की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement