रुपौली उपचुनाव: 11 बजे तक करीब 19 फीसदी मतदान, शंकर सिंह ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय

बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आकंड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां महागठबंधन की तरफ से बीमा भारती और एनडीए की तरफ से कलाधर मंडल मैदान में हैं. वहीं पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय मैदान में हैं जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

Advertisement
रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबला रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबला

aajtak.in

  • पटना,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि रूपौली में सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से सीमांचल की राजनीति गरमाई हुई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक रुपौली में आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. रुपौली में हो रहे उपचुनाव में 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए तीन लाख से अधिक वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Advertisement

रुपौली से विधायक रहीं बीमा भारती के इस्तीफा देखकर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. हालांकि बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली थी और और उसके बाद वो फिर से रुपौली में हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन से प्रत्याशी हैं. 

साल 2020 में इस सीट पर हुए चुनाव में उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी. हालांकि आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी थी. रुपौली में इस बार एनडीए की तरफ से जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव इस सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. 

शंकर सिंह ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय

वहीं टिकट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय मैदान में हैं जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. लोगों के मुताबिक वहां असली मुकाबला बीमा भारती और शंकर सिंह के बीच ही है.

Advertisement

पप्पू यादव ने किया बीमा भारती का समर्थन

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले अपने समर्थकों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की थी. पप्पू यादव ने कहा था कि वो गठबंधन धर्म का पालन करते हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस और खुद के समर्थकों को बीमा के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement