बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 134 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर आरोप है कि ये पुलिसकर्मी ट्रांसफर के बाद जांच से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले लिए, जिससे 900 से अधिक मामलों की जांच बाधित हो गई. यह जानकारी शुक्रवार को जिले के एसएसपी राकेश कुमार ने दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी ने बताया कि जिले के आठ पुलिस थानों में इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) (लोक सेवकों द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों ने 943 मामलों की फाइलें अपने ट्रांसफर के बाद अपने नए कार्यस्थलों पर ले लीं और उन्हें अपने बदले आए दूसरे पुलिसकर्मियों को नहीं सौंपा.
इनमें से कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पांच से दस साल पहले हो गया था. सबसे अधिक 54 पुलिसकर्मी टाउन थाने में तैनात थे, जबकि ब्रह्मपुरा में 27, सदर में 21, काजी मोहम्मदपुर में 11 और अहियापुर में छह पुलिसकर्मी शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों से फाइलें वापस करने के लिए कई बार लिखित अनुरोध किए गए, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इन पुलिसकर्मियों में से कई अब अन्य जिलों में तैनात हैं.
इस मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा, 'हमने इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जांच में किसी भी तरह की बाधा न आए.' इस मामले में जांच अभी जारी है.
aajtak.in