Bihar: 11 साल के लड़के की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, लाल गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवाई

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ एक्सप्रेस समस्तीपुर से कर्पूरी ग्राम की तरफ 25 से 30 किलोमीटर के स्पीड से जा रही थी. उस समय रेलवे ट्रैक में एक वर्टिकल क्रैक मिला था. करीब आधे घंटे में ट्रैक को ठीक कर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया. एक बच्चे ने लाल रंग का कपड़ा दिखाकर गाड़ी को रुकवाया था.

Advertisement
11 साल के बच्चे ने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोका 11 साल के बच्चे ने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोका

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में 11 साल के लड़के की समझदारी से बड़ा रेल हादसा टल गया. शहबाज ने भोला टॉकीज गुमटी के पास मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन पर एक टूटा ट्रैक देखा तो तुरंत ही उसने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोक दिया. जिससे 1500 यात्रियों की जान बच गई.

इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. घटना की वजह से करीब 45 मिनट तक ट्रेन को रोका गया. टूटी पटरी को ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. 

Advertisement

11 साल के बच्चे की वजह से टला बड़ा रेल हादसा

बताया जा रहा है कि धर्मपुर न्यू कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद शकील का 11 साल का बेटा मोहम्मद शाहबाज रेलवे ट्रैक के पास गुजर कर अपने घर जा रहा था. अचानक उसकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी जो टूटा पड़ा था. तुरंत ही उसने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोक लिया. 

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ एक्सप्रेस समस्तीपुर से कर्पूरी ग्राम की तरफ 25 से 30 किलोमीटर के स्पीड से जा रही थी. उस समय रेलवे ट्रैक में एक वर्टिकल क्रैक मिला था. करीब आधे घंटे में ट्रैक को ठीक कर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया. एक बच्चे ने लाल रंग का कपड़ा दिखाकर गाड़ी को रुकवाया था.

रेलवे द्वारा बच्चे को सम्मानित किया जाएगा

Advertisement

डीआरएम ने बताया कि बच्चे ने बहुत अच्छा काम किया है. हम चाहते है कि ऐसी जागरूकता बच्चों में आए. देश के सेफ्टी में सभी लोग योगदान करें. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि बुधवार को उक्त बच्चे को बुलाकर उसे सम्मानित किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement