फरवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री घटी, कंपनी ने बेचे 1,47,110 वाहन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े घोषित कर दिए हैं. पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
फरवरी में मारुति सुजुकी को झटका फरवरी में मारुति सुजुकी को झटका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

  • कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसने कुल 1,47,110 कारें बेचीं
  • पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,48,682 कारें बेची थी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े घोषित कर दिए हैं. पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने कहा कि फरवरी माह में उसने कुल 1,47,110 कारें बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,48,682 कारें बेची थी. इस तरह सालाना आधार पर बिक्री में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है

Advertisement

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि फरवरी में घरेलू बिक्री में 3.6 फीसदी की गिरावट आई और 1,34,150 कारे बेची गईं. दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 7.1 फीसदी बढ़ी और 10,261 कारें निर्यात की गई.

इसे पढ़ें: पेट्रोल इंजन वाली मारुति ब्रेजा हुई लॉन्च, कीमत में 29 हजार की कटौती

जनवरी के मुकाबले बिक्री में इजाफा

कंपनी ने कहा, 'मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी 2020 में 1,47,110 कारें बेचीं. इसमें 1,34,150 कार घरेलू बाजार में, 2,699 कारें घरेलू ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) को और 10,261 कारें निर्यात की गईं.'

इसे भी पढ़ें: होंडा की इस स्कूटी में तकनीकी गड़बड़ी, फ्री में ठीक करेगी कंपनी

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों आल्टो और वैगन आर की बिक्री 11.1 फीसदी बढ़कर 27,499 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,751 इकाई थी. हालांकि छोटी कारों की बिक्री बढ़ने की एक बड़ी वजह इस सेगमेंट में S-Presso की एंट्री है.

कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री घटी

Advertisement
वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 3.9 फीसदी घटकर 69,828 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 72,678 यूनिट्स थी.

गौरतलब है कि पिछले माह यानी जनवरी-2020 में भारत में कंपनी ने कुल 1,36,912 वाहन बेचे थे, इसमें से 1,33,702 यात्री वाहन थे और बाकी कमर्शियल वाहन थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement