8.50 लाख रुपये की इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू, धड़ल्ले से हो रही है बुकिंग

Tata Tiago EV को कंपनी ने दो बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया है, जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. कंपनी का दावा है कि महज एक दिन में ही इस इलेक्ट्रिक कार के 10,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली गई थी.

Advertisement
Tata Tiago EV Tata Tiago EV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया था. बाजार में आने के बाद इस किफायती इलेक्ट्रिक कार का ग्राहकों को जबरदस्त रेस्पांस मिला और बेहद कम समय में ही इसके 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिली. अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरु कर दी है. पहले बैच में देश के 133 शहरों में 2,000 ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी की गई है. कंपनी का दावा है कि, इस कार की जब बुकिंग शुरू की गई थी, तो पहले दिन ही इसके 10,000 यूनिट्स को बुक कर लिया गया था. 

Advertisement

Tata Tiago EV को कंपनी ने महज 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में लॉन्च किया है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस कार को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा गया था, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिले. फिलहाल, ये बाजार में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है. 

कैसी है Tata Tiago Electric: 

टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement
Tata Tiago Electric

बैटरी चार्जिंग:

Tiago EV टाटा मोटर्स के Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, Tiago EV की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है, इसका 19.2kWh बैटरी वर्जन में थोड़ा कम पावरफुल 3.3kW का चार्जर दिया गया है. वहीं बड़े पैक के साथ 7.2kW की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है, जिससे कार की बैटरी महज 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है.

इन फीचर्स से लैस है कार: 

फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम के साथ चार-स्पीकर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), रेन-सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज़ कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement