Skoda: 10 साल के बाद फिर इस कंपनी ने बेची भारत में सबसे ज्यादा कार

Skoda Sells Data: स्कोडा ने 2012 के बाद सबसे ज्यादा इस साल भारत में अपनी गाड़ियां बेची है. साल 2012 में कंपनी ने 34,678 गाड़ियों को बेची थी. स्कोडा (Skoda) के नए सीईओ क्लॉस जेलमर ने बताया कि हमारे ग्लोबल टारगेट को पूरा करने में भारत का बहुत बड़ा योगदान है.

Advertisement
skoda sales skoda sales

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

स्कोडा (Skoda) के लिए अगस्त का महीना बेहतरीन रहा. कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल 4222 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल के अगस्त की तुलना में कंपनी बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. अगस्त 2021 में स्कोडा कंपनी ने भारत में 3829 गाड़ियां बेची थी. 

यही नहीं, इंडिया में Skoda ने पिछले आठ महीने में 37,568 गाड़ियों की सेल के साथ अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री (Sales) दर्ज की है. इस बिक्री ने जर्मनी और चेक रिपब्लिक के बाद भारत को कंपनी का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बना दिया है.

Advertisement

10 साल के बाद रिकॉर्ड बिक्री

स्कोडा ने 2012 के बाद सबसे ज्यादा इस साल भारत में अपनी गाड़ियां बेची है. साल 2012 में कंपनी ने 34,678 गाड़ियों को बेची थी. स्कोडा (Skoda) के नए सीईओ क्लॉस जेलमर ने बताया कि हमारे ग्लोबल टारगेट को पूरा करने में भारत का बहुत बड़ा योगदान है. हम 2021 के मुकाबले इस साल अपनी बिक्री को दोगुनी से ज्यादा करने की कोशिश में है.

वहीं भारत में फॉक्सवैगन ने अपनी ID4 क्रॉसओवर EV की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है, ठीक उसी तरह स्कोडा ने भी Enyaq iV की कुछ यूनिट को भारत में टेस्टिंग के लिए भेजा है. जबकि, स्कोडा ने Enyaq के लॉन्च के बारे में अभी तक कुछ साफ जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी ने यह जरूर बताया है कि स्कोडा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Vechile) इंडियन लाइन-अप का हिस्सा होगी.

Advertisement

इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर भी कंपनी का फोकस

स्कोडा के सीईओ क्लॉस जेलमर ने बताया कि भारत में स्कोडा के लिए आगे का रास्ता ICE और EV के बीच बेलेंस बनाने का होगा. भारत में हम पहले ही कुछ Skoda Enyaqs को ला चुके हैं, जिनका परीक्षण देश भर में परीक्षण रहा है.

इसके अलावा कंपनी EV को सीबीयू एक्सपोर्ट के जरिए लेकर आएगी, कंपनी का कहना है जिस तरीके से बाजार में हमारी गाड़ियों की मांग बढ़ेगी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, हम स्कोडा असेंबली को भारत में शुरू करेंगे और शायद बाद में पूरी तरह से प्रोडेक्शन भी शुरू करेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement