बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज सात जन्मों के बंधन बंध गए. शादी में गेस्ट की लिस्ट भले छोटी हो, लेकिन हाई-सिक्योरिटी होने की वजह से कुछ इलाकों में भारी जाम देखने को मिल रहा है.
Ola की सर्विस पर असर
कैब एग्रीगेटर Ola ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि बांद्रा के आसपास की ट्रिप में सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है. हालांकि इसके साथ कंपनी के आधिकारिक ट्विटर पर एक हंसने वाला इमोजी और साथ में #BigBollywoodWedding भी लिखा है.
'वास्तु' के बाहर लगी गाड़ियों की कतार
बॉलीवुड सेलेब रणबीर-आलिया (RaAlia) की शादी बांद्रा इलाके में रणबीर कपूर के घर 'वास्तु' में ही हो रही है. बॉलीवुड कपल की शादी में एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच रहे हैं. इसमें रणबीर और आलिया दोनों के रिश्तेदारों के साथ-साथ उनके दोस्त भी शामिल हैं.
रणबीर-आलिया की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर और आलिया-रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी शादी में पहुंच गए हैं. जबकि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी शादी में पहुंची हैं. वहीं बॉलीवुड में आलिया के मेंटर माने जाने वाले करण जौहर को भी वास्तु के बाहर स्पॉट किया गया. रणबीर की बहन करीना कपूर खान और सैफ अली खान और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर भी इस शादी में पहुंची हैं.
इसके अलावा बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी और दोनों सेलेब के फैन भी बांद्रा पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in