ड्राइविंग की आदतें जो कई गुना बढ़ा देंगी आपकी कार की लाइफ, खर्च भी बचेगा

ड्राइविंग की गलत आदतों के चलते आपका वाहन समय से पहले ही पुराना दिखना शुरू हो जाता है. ऐसे में हम यहां आपको ड्राइविंग की उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी कार की लाइफ बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
Driving Tips (Pic Credit: Getty Images) Driving Tips (Pic Credit: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

भारत सड़क दुर्घटनाओं के मामले में अग्रणी देशों में से एक है. यहां सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलतियों से होती हैं. गलत ड्राइविंग आदतों का खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ता है. इसके अलावा काफी रफ तरीके से वाहन चलाने से पहले आपकी कार समय से पहले ही पुरानी दिखनी शुरू हो जाती है. ऐसे में हम यहां आपको ड्राइविंग की उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी कार की लाइफ बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

उबड़-खाबड़ सड़कों पर संभाल कर चलाएं वाहन

स्पीड बम्प्स, गड्ढे और असमान सड़कें स्टीयरिंग पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते समय, धक्कों से बचने या धीमे चलने की कोशिश करें. अग आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी समय से पहले पुरानी दिखनी शुरू हो सकती गै

गाड़ी पर न डालें अतिरिक्त वजन

आपको जरूर ये ध्यान रखना चाहिए कि अतिरिक्त वजन से फ्यूल की खपत बढ़ेगी और कार के पुर्जों पर दबाव पड़ेगा. अतिरिक्त वजन कार की कार पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इसके चलते कार की कंडीशन खराब हो सकती है.

गति सीमा बनाए रखें

आप गाड़ी की गति की क्षमता से ज्यादा स्पीड में कार ड्राइव करते हैं तो आपके वाहन पर यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. इससे फ्यूल की खपत भी बढ़ेगी. हाई स्पीड इंजन, टायरों और ट्रांसमिशन पर दबाव डाल सकती है. इससे वाहन के पुर्जे जल्दी गर्म हो सकते हैं.

Advertisement

गियर बदलने से पहले रुकें

जब वाहन पूरी स्पीड में होती है उस समय आप गियर बदलते हैं, तो यह इंजन और ट्रांसमिशन पर बहुत अधिक तनाव पैदा करता है. इसलिए, पूरी तरह से गियर बदलने से पहले गाड़ी की गति धीमी करनी चाहिए.

लंबी यात्राओं पर जाएं

लंबी ड्राइव आपकी कार को स्वस्थ रखती है. यह आपके ऑपरेटिंग तापमान तक गर्म होने का मौका मिलता है. इससे आपके वाहन का तापमान बढ़ता है.

 नियमित रूप से ड्राइव करें

 नियमित ड्राइविंग से इंजन में तेल का तेल का सर्कुलेशन बना रहता है. इससे वाहन की परफार्मेंस बनी रहती है. साथ ही इसकी लाइफ बढ़ जाती है.

ब्रेक को खींचने से बचें

ब्रेक पैडल पर बेवजह के दबाव से ब्रेक डिस्क और ब्रेक पैड के टूट-फूट में वृद्धि होने की संभावना रहती है, ऐसा करने से उन्हें बार-बार बदलने की आवश्यकता होगी, जिससे खर्च में इजाफा होगा.

गियरस्टिक पर अपना हाथ रखना बंद करें

गियरस्टिक पर अपना हाथ रखना वास्तव में बुरा हो सकता है?  जब आप अपना हाथ गियरस्टिक पर रखते हैं, तो इसपर बहुत अधिक दबाव पड़ता है. इससे गियरस्टिक को भारी नुकसान हो सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement