अगले 15 दिन में लॉन्च होंगी टोयोटा और हुंडई की SUVs, ऑल्टो K10 भी कतार में

नई Hyundai Tucson भारत में 10 अगस्त 2022 को लॉन्च की जाएगी. ये एसयूवी भारत में Jeep Compass और Tata Harrier जैसी प्रीमियम SUVs को टक्कर देगी. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर भी अगले कुछ दिनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है.

Advertisement
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर होने वाली है लॉन्च टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर होने वाली है लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • टोयोटा ला रही है हाइब्रिड एसयूवी
  • ऑल्टो के 2 मॉडल को लॉन्च किया जाएगा

भारतीय ऑटो मार्केट (Indian Auto Market) में इस महीने रौनक बनी रहेगी, क्योंकि 15 दिनों के भीतर कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑल्टो K-10 (Alto K10) से लेकर टोयोटा की हाईराइडर (Toyota) तक मार्केट में आने वाली है. साथ ही हुंडई मोटर (Hyundai) भी अपनी एक कार को मार्केट में उतारने वाली है, तो कुल मिलाकर आने वाले 15 दिनों में आपको तीन नई गाड़ियां देखने को मिलने वाली हैं. 

Advertisement

हुंडई की नई टक्सन

नई Hyundai Tucson भारत में 10 अगस्त 2022 को लॉन्च की जाएगी. ये एसयूवी भारत में Jeep Compass और Tata Harrier जैसी प्रीमियम SUVs को टक्कर देगी. नई टक्सन को न केवल बाहर से अपडेट किया गया है, बल्कि कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं. नई टक्सन में शानदार केबिन मिलेगा. नई टक्सन को कंपनी दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. यह भारत में Hyundai की पहली कार होगी, जिसे लेवल 2 ADAS सूट के साथ पेश किया जाएगा.

इस SUV में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार फंक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें स्मार्ट की, मल्टी एयर मोड, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम, डोर पॉकेट लाइटिंग और पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट मिलता है.

Advertisement

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर भी अगले कुछ दिनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है. कंपनी 16 अगस्त को भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर हाई राइडर (Urban Cruiser Hyryder) को लॉन्च करने वाली है. टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाई राइडर भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वीडब्ल्यू टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. हाई राइडर इस सेगमेंट में पहली हाइब्रिड एसयूवी होगी.

अर्बन क्रूजर हाई राइडर को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक माइल्ड-हाइब्रिड 1.5L K15C पेट्रोल इंजन शामिल है.

मारुति की ऑल्टो K10

मारुति सुजुकी 18 अगस्त को एंट्री हैचबैक कार ऑल्टो K10 को लॉन्च करने वाली है. ऑल्टो दो मॉडल 800 और K10 में लॉन्च होगी और इसके स्पाई शॉट भी सामने आ चुके हैं. इनमें यह सेलेरियो से मिलती-जुलती नजर आ रही है. टेल लैंप और रियर विंडस्क्रीन और सी-पिलर इस बात के साफ संकेत दे रहे हैं कि नई ऑल्टो K10 में सेलेरियो के कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इन तस्वीरों के आने के बाद यह संभावना भी जताई जा रही है कि नई मारुति ऑल्टो मौजूदा पीढ़ी की ऑल्टो की तुलना में थोड़ी बड़ी होगी.

Advertisement

नई ऑल्टो में दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं.  इसे नए 1.0L डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement