Yamaha Fascino S: धांसू लुक... एडवांस फीचर्स! यामहा ने लॉन्च किया ये नया स्कूटर, कीमत है इतनी

2024 Yamaha Fascino S स्कूटर को कंपनी ने टेक्निकली और भी एडवांस किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने आंसर बैक फंक्शन भी दिया है, जो कि इसे और बेहतर बनाता है. बाजार में ये स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट जैसे मॉडलों को टक्कर देगा.

Advertisement
2024 Yamaha Fascino S Scooter launched 2024 Yamaha Fascino S Scooter launched

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

यामहा मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Fascino के नए 'S' वेरिएंट को लॉन्च किया है. ये नया वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर रिच है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्कूटर को ज्यादा एडवांस बनाते हैं. नए Fascino S को कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में पेश किया है, जिनकी कीमत भी भिन्न है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 93,730 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस:

2024 Fascino S में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.04bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 99 किग्रा है. इस स्कूटर के फ्रंट में 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

ब्रेकिंग की बात करें तो अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का कॉम्बीनेशन मिलता है. इसके अलावा सबसे किफायती वेरिएंट में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. नए Fascino S में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकी स्कूटरों के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

मिलता है आंसर बैक फंक्शन:

इसमें आंसर बैक फंक्शन दिया गया है. जिसकी मदद से यूजर अपने स्कूटर को कहीं से भी लोकेट कर सकते हैं. इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए यूजर को यामहा स्कूटर आंसर बैक ऐप डाउनलोड करना होगा. जो गूगल प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. जब यूजर आंसर बैक बटन पर क्लिक करेगा तो इस स्कूटर के दोनों इंडिकेटर्स ब्लिंक करेंगे और दो सेकंड के अंतराल पर हॉर्न भी बजेगा. जिससे स्कूटर के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें साइलेंट स्टार्टर, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

कलर वेरिएंट्स और कीमत: 

Yamaha Fascino S स्कूटर को कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है. ये स्कूटर मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर में बिक्री के उपलब्ध है. जिनकी कीमत इस प्रकार है. 

कलर वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
मैट रेड और मैट ब्लैक 93,730 रुपये
डार्क मैट ब्लू 94,530 रुपये

नए स्कूटर के लॉन्च के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने कहा, "यामाहा में, हम लगातार ग्राहकों की ज़रूरतों को प्राथमिकता देते हैं और ऐसे समाधान बनाते हैं जो उनके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाए. नए Fascino S में 'आंसर बैक' फ़ीचर निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement