इजरायल का लेबनान पर हमले के बीच आज तक संवाददाता अशरफ वानी ने राजधानी बेरूत समेत कई अन्य इलाकों से रिपोर्टिंग की है. अशरफ ने युद्ध के ग्राउंड से हमले को देखा और साथ ही कैमरे में कैद किया. लोगों से बात की और समझा कि कैसे इजरायल के हमले से तबाही मची है. अब अशरफ ने अपने पूरे यात्रा को लेकर खास बातचीत की है. देखें वीडियो.