आधा से ज्यादा बिहार बाढ की चपेट में है. कम से कम 16 जिलों में बाढ़ से हाहाकार है. कोसी, गंडक और बागमती जैसी नेपाल से जुडी नदियां उफान पर हैं. खेतों में खडी फसलें डूब रही हैं. घरों में पानी घुस आय़ा है. आलम ये है कि लाखों लोग अब विस्थापित होने को मजबूर हो चुके हैं. बाढ़ की तबाही ऐसी है कि लोगों में डर बैठ गया है. बांध पर बांध टूटे जा रहे हैं और अचानक से पानी हर जगह घुस जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.