बिहार चुनाव में एनडीए ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. महागठबंधन के बाद एनडीए ने भी वादों का पिटारा खोल दिया है. महागठबंधन के सरकारी नौकरी वाले तेजस्वी प्रण के जवाब में NDA ने भी 1 करोड़ नौकरी-रोजगार का वादा किया है. महिलाओं को 2 लाख सहायता राशि के साथ-साथ युवाओं-किसानों और गरीबों को भी खुश करने की कोशिश की गई.