इस राज्य में शुरू करें मुर्गी पालन, बिजली बिल से लेकर लोन तक पर पाएं बंपर छूट

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुक्कुट विकास नीति 2022 की घोषणा कर दी है. इसके तहत मुर्गी पालन की 700 ईकाइयों की स्थापना की जाएगी. साथ ही इससे 1.75 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. लोन और बिजली के बिलों में भी किसानों को छूट दी जाएगी.

Advertisement
Poultry Farming Poultry Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

मुर्गी पालन का व्यवसाय गांवों में बेहद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. सरकार भी इसको लेकर किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कुक्कुट विकास नीति 2022 की घोषणा कर दी है. अंडा उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए योगी सरकार ने तकरीबन 1500 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है. 

Advertisement

पोल्ट्री की जमीन के स्टांप ड्यूटी में 100 परसेंट तक छूट

कुक्कुट विकास नीति 2022  के तहत मुर्गी पालन करने पर किसानों को पोल्ट्री की जमीन के स्टांप ड्यूटी में 100 परसेंट तक छूट दी जाएगी. इसके अलावा बिजली के बिल की 10 वर्षों तक प्रतिपूर्ति पशुधन विभाग करेगा. 

रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुर्गी पालन की 700 ईकाइयों की स्थापना की जाएगी. रोजाना 1.90 लाख अंडों का उत्पादन होगा. तकरीबन 1.75 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. साथ ही  1.72 करोड़ ब्रायलर चूजों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए ब्रायलर पेरेंट फार्म की स्थापनी की जाएगी. इसके अलावा मुर्गी पालन करने वाले किसानों को सरकार पोर्टल, डेटाबेस मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट फैसीलिटेशन सेंटर जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी.

ब्याज की अदायगी करेगी सरकार

मुर्गी पालन पर किसान ने जो लोन लिया है, उसके ब्याज की अदायगी खुद सरकार की तरफ से किया जाएगा. फार्म की स्थापना के लिए  30 परसेंट सब्सिडी और 70 परसेंट का लोन किसानों को मिलेगा. इसके अलााव इन किसानों को बिजली के बिल पर अगले 10 साल तक कोई टैक्स नहीं देना होगा.

Advertisement

निर्यात में भी इजाफा करने का लक्ष्य

बता दें कि सरकार इन फैसलों के साथ प्रदेश में अंडा उत्पादन बढ़ाना चाहती है. इसके साथ अंडे के निर्यात में भी इजाफा करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है. आने वाले साले में सरकार अंडा उत्पादन के सहारे अर्थव्यवस्था को नई ऊचाइयों पर पहुंचाना चाहती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement