यूपी में 'पहले आओ और पहले पाओ' के आधार पर मिल रहे सोलर पंप, नोट कर लें ये तारीखें

PM Kusum Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार किसानों को सोलर पंप दे रही है. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पंजीकरण होना अनिवार्य है.

Advertisement
pm kusum yojana pm kusum yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

खेती-किसानी के लिए सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता अभी भी किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. कई राज्यों में भूजल स्तर अपने निचले स्तर पर है. जलाशय सूख चुके हैं. इस स्थिति के चलते किसानों की फसलों की उपज प्रभावित होने लगी है. किसान अब अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सोलर पंप देने का फैसला किया है. 

Advertisement

कब कहा मिलेंगे सोलर पंप

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ वक्त पहले किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत बंपर सब्सिडी पर सोलर पंप देने की घोषणा की थी. अब इसपर नया अपडेट सामने आया है. दरअसल सरकार ने 20 अक्टूबर 2022 को सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, अयोध्या, लखनऊ और गोरखपुर मंडल के सभी जिलो में सोलर पंप वितरित करने का फैसला किया है. इसी प्रकार 21 अक्टूबर को आगरा, बरेली, मुरादाबाद, देवीपाटन, आजमगढ़ और बस्ती मंडल के सभी जिलों में ये पंप दिए जाएंगे. इसके अलावा 22 अक्टूबर को कानपुर प्रयागराज, झांसी, चित्रकुट, मिर्जापुर, वाराणसी मंडल के सभी जिलों में सोलर पंप की खरीद पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर की जा सकती है.

यहां पंजीकरण होना अनिवार्य

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पंजीकरण होना अनिवार्य है. इसके बाद ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद कृषक अंश की राशि एक हफ्ते के अंदर किसी भी इंडियन बैंक शाखा में जमा करनी होगी. अगर किसान इस प्रकिया को पूरा नहीं करता है तो उसका चयन अपने आप निरस्त हो जाएगा.

Advertisement

किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है ये फैसला

बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश के तकरीबन 60 से ऊपर जिलों ने सूखे की स्थिति का सामना किया. खेतों में दरारें पड़ चूकी थीं. फसलें सूखने की कगार पर आ चुकी थीं. बिजली और डीजल पंपों के उपयोग से सिंचाई करना किसानों के लिए महंगा साबित हो रहा था. ऐसे में किसानों को सोलर पंप देने का फैसला, उनकी समस्याओं का समाधान हो सकता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement