किसानों के लिए गुड न्यूज, इस राज्य में फल और मसाले के बगीचे लगाने पर मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान सरकार ने किसानों को फल और मसालों के बगीचे लगाने के लिए बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. सरकार ने इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया है.

Advertisement
Fruit Farming Fruit Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

पारंपरिक खेती में कम होते मुनाफे को देखते हुए सरकार किसानों को वैकल्पिक फसलों की तरफ रूख करने की सलाह दे रही है. इसी कड़ी में गहलोत सरकार ने किसानों को फल और मसाले वाली फसलों के बगीचे लगाने पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23.79 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

सब्सिडी के लिए सरकार ने इतनी राशि की आवंटित

Advertisement

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक साल 2023-24 में 7609 हेक्टेयर में फल के बगीचे लगाने के लिए 22.40 करोड़ रुपये की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी. साथ ही 2527 हेक्टेयर क्षेत्र में मसालों का बगीचा लगाने के लिए 1.39 करोड़ रुपये अनुदान के रुपये में दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक  23.79 करोड़ रुपये में से 17.24 करोड़ रुपये की राशि राजस्थान कृषक कल्याण कोष में से दी जाएगी. वहीं, 6.55 करोड़ रुपये राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से वहन की जाएगी.

मसालों की खेती के लिए राजस्थान में पहले से ही मिलती रही है सब्सिडी

बता दें कि राजस्थान सरकार की उद्यानिकी विभाग की तरफ से किसानों को पहले से ही मसालों की खेती पर सब्सिडी दी जाती है. साथ ही विभाग द्वारा इसकी खेती के लिए तकनीकी सहयोग भी मुहैया कराया जाता है. आवेदन करने पर किसान अपनी आवश्यकतानुसार अधिकतम 4 हेक्टेयर और कम से कम 0.50 हेक्टेयर खेत के लिए अनुदान ले सकते हैं. इतने एरिया में मसालों की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर की कुल लागत 13,750 रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर 40% सब्सिडी यानी 5,500 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिल सकता है.

Advertisement

कहां आवेदन करें किसान

राजस्थान में मसालों की खेती के लिए सब्सिडी पाने के इच्छुक किसान किसी नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते वक्त किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन, खेत की जमाबंदी, जन आधार कार्ड, बिजली का बिल, बैंक पासबुक की कॉपी और राजस्थान का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement