किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, घर की खूबसूरती के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

किचन गार्डनिंग का चलन बेहद तेजी से बढ़ा है. ज्यादातर लोग अपने घर को और खूबसूरत दर्शाने के लिए गार्डनिंग के इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें, अपनी बालकनी में लगाकर सेहत लाभ भी ले सकते हैं. वहीं कुछ पौधे के फल या सब्जी का इस्तेमाल रसोई में पकवान बनाने का काम भी किया जा सकता है.

Advertisement
Kitchen garden Kitchen garden

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

शहरी लोगों के बीच इस वक्त किचन और रूफ गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ा है. इससे आपके घर के अंदर की हवा साफ बना रहती है. साथ ही आपकी घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगते हैं.  कई पौधे ऐसे हैं जिन्हें, अपनी बालकनी में लगाकर सेहत लाभ भी ले सकते हैं. वहीं कुछ पौधे के फल या सब्जी का इस्तेमाल रसोई में पकवान बनाने का काम भी किया जा सकता है.

Advertisement

किचन गार्डन में लगाएं रोजमेरी का पौधा

रोजमेरी का पौधा आप अपने किचन गार्डन में लगा सकते हैं. इस फ्रूट में  आयरन, कैलशियम और विटामिन बी6 की भरपूर. इसे गमले में लगाने के बाद ऐसी जगह लगाएं, जहां डायरेक्ट सूरज की रोशनी नहीं पड़े.

गमले में लगाएं पुदीना का पौधा

पुदीना किचन का सबसे जरूरी हर्ब माना जाता है. घर की बालकनी में इसे गमले में लगा सकते हैं. मिन्ट या पुदीने की चटनी लोग बड़े चाव से खाते हैं. साथ ही इसका उपयोग हर्बल टी बनाने में भी किया जाता है.  इसका उपयोग सलाद वगैरह में भी किया जाता है.

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद लेमन बाम

लेमन बाम आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. यह अनिद्रा के खिलाफ काफी कारगर हर्बल है. साथ ही पेट भी साफ रखने में ये अहम भूमिका निभाता है.. यह पौधा एक पेस्ट कन्ट्रोलर के तौर पर काम करता है. ये कीटाणुओं को दूर रखने में मदद करता है.

Advertisement

तुलसी के पौधे में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं

तुलसी के पौधे में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं. इसकी पत्तियां शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. यह शरीर को अंदरूनी रूप से भी मजबूती प्रदान करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement