नवंबर में इस औषधीय फसल की खेती करें किसान, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

मार्केट में बढ़ती मांग और स्वास्थ्य लाभों के कारण ईसबगोल की खेती किसानों के लिए अच्छी कमाई का अवसर बन सकती है. आइए जानते हैं आप कैसे उचित जानकारी के जरिए ईसबगोल की खेती कर सकते हैं.

Advertisement
ईसबगोल की खेती से अच्छा मुनाफा मिल सकता है. (Photo: Kisantak) ईसबगोल की खेती से अच्छा मुनाफा मिल सकता है. (Photo: Kisantak)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

ईसबगोल औषधीय पौधे के रूप में जाना जाता है. ईसबगोल की मांग बढ़ने के कारण इसकी खेती एक अच्छा विचार बन सकता है और इसकी खेती किसानों के लिए बढ़िया मुनाफे वाली फसल साबित हो सकती है. ईसबगोल के कई फायदे  बताए जाते हैं. पाचन से जुड़ी समस्याओं में और कई बीमारियों में ईसबगोल लाभदायक है. इसके अलावा आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी ईसबगोल का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

ईसबगोल की खेती

ईसबगोल के फायदे और इसकी बढ़ती मांग की वजह से इसकी खेती मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. नवंबर का महीना इसकी खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है. अगर आप ईसबगोल की खेती करना चाहते हैं तो आप इसके अच्छी किस्मों के बीज का चयन कर सकते हैं. बेहतर उत्पादन के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चयन जरूरी होता है. ईसबगोल को उगाने के लिए बलुई मिट्टी का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है. 

उचित देखभाल करना

पौधों के उचित विकास के लिए इनकी देखभाल करना जरूरी है. आप ईसबगोल के उचित विकास के लिए मिट्टी में जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में सहायता करता है. इसके अलावा आप पौधों में नमी की उचित मात्रा को बनाकर पौधों को विकसित होने में सहायता प्रदान कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement