दूर हुई चिंता, अब किसान घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकेंगे फसलों के बीज

Online Portal For Seeds: खट्टर सरकार ने किसानी को सरल बनाने के लिए nursery.hortharyana.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान बीज की उपलब्धता चेक कर सकते हैं, इसके अलावा उन बीजों की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.

Advertisement
Online Portal For Seeds Online Portal For Seeds

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

Online Portal For Seeds: देश की आधी आबादी के लिए खेती-किसानी ही आमदनी का जरिया है. देश की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक कृषि क्षेत्र पर ही निर्भर है. ऐसे में किसान आर्थिक स्तर पर मजबूत हों, यह काफी महत्वपपूर्ण हो जाता है. इसी कड़ी में किसानों की सहायता करने करने के समय-समय सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी दी जाती है. 

Advertisement

ऑनलाइन बीज मंगाने के लिए शुरु हुआ पोर्टल
किसान शिकायत करते हैं कि अच्छी क्वालिटी का बीज न होने की वजह से वह बढ़िया उपज नहीं हासिल कर पा रहे हैं. कई बार बीजों में रोग लगने से पूरी की पूरी फसल खराब हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. खट्टर सरकार ने किसानी को सरल बनाने के लिए एक http://nursery.hortharyana.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान बीज की उपलब्धता चेक कर सकते हैं, इसके अलावा उन बीजों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

बीजों के लिए ऐसे करें आवेदन
सरकारी नर्सरी से फलों के पौधे, आलू के बीज, सब्जी के बीज और मधुमक्खी पालन के बक्सों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

चरण 1. होम पेज पर जाएं.
चरण 2. बीज की उपलब्धता चेक करने के लिए नर्सरी सूची को चेक करें
चरण 3. उपलब्ध फसल किस्म देखने के लिए विशेष नर्सरी पर क्लिक करें.
चरण 4. ऑनलाइन बुकिंग के लिए विशेष फसल किस्म पर क्लिक करें.
चरण 5.  कितनी मात्रा में बीजों की आवश्यकता है उसे जोड़ें
चरण 6. विकल्प में नया किसान या मौजूदा किसान चुनें.
चरण 7. यदि नए किसान हैं तो अपना पंजीकरण करें
चरण 8. यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं तो ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल में लॉगिन करें.
चरण  भुगतान मोड का चयन करें.
चरण 9. उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद Proceed To Pay बटन पर क्लिक करें.
चरण 10. बुकिंग के सात दिनों को भीतर आपके पास बीज पहुंच जाएगा.

Advertisement

(नोट: यदि आपकी बुकिंग राशि ₹5000/- से अधिक है तो केवल ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.)

इन दस्तावेजों का होना जरूरी

बता दें  किसानो को उत्तम बीज की सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य कृषि विभाग ने इस पोर्टल की शुरुआत की है. इच्छुक उम्मीदवार जो उत्तम बीज पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके पास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार कार्ड, जमीन के कागजात, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement