सुगंधित फसलों की खेती से कमाना चाहते हैं मुनाफा? सरकार दे रही ट्रेनिंग, यहां करें आवेदन

सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध अनुसंधान संस्थान (CIMAP) द्वारा किसानों के लिए सुगंधित फसलों की खेती के लिए 26-28 अप्रैल तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान किसानों को सुगंधित फसलों की प्रोसेसिंग से लेकर मार्केट तक की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
Aromatic crop cultivation (Pic credit: Freepik) Aromatic crop cultivation (Pic credit: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

देश में नए तरह की फसलों की खेती का चलन बढ़ा है. बड़ी संख्या में किसान कम लागत में बढ़िया मुनाफा पहुंचाने वाली फसलों की खेती की तरफ रूख कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार सुगंधित फसलों की खेती करने के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. एरोमा मिशन के तहत किसानों को बकायदा लेमन ग्रास, पामारोजा, मिंट, तुलसी, जिरेनियम, अश्वगंधा, कालमेघ, पचौली और कैमोमाइल जैसी फसलों की ट्रेनिंग दी जा रही है. 

Advertisement

ट्रेनिंग में फसलों के प्रोसेसिंग की भी दी जाएगी जानकारी

सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध अनुसंधान संस्थान (CIMAP) द्वारा किसानों के लिए सुगंधित फसलों की खेती के लिए 26-28 अप्रैल तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. साथ ही इस ट्रेनिंग कार्यक्रम फसलों की प्रोसेसिंग की पूरी जानकारी भी किसानों को दी जाएगी. इस दौरान फसल की गुणवत्ता क्या है और उसका बाजार किस तरह का है इस बारे में जरूरी सूचनाएं भी किसान को मुहैया कराई जाएंगी.

यहां करना होगा आवेदन

अगर आप सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक हैं तो रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 3000 रुपये  Director, CIMAP, Lucknow के भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की मुख्य शाखा में खाता नंबर 30267691783, IFSC Code SBIN000012, MICR code 22600200 में 20 अप्रैल, 2023 तक भेजें. इसके आप रुपये भेजने का प्रमाण, आवेदन और एक पहचान पत्र मेल आईडी training@cimap.res.in पर भी भेजना होगा.

Advertisement

पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा चयन

सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध अनुसंधान संस्थान के नोटिफिकेशन के मुताबिक, लखनऊ में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं के दोपहर का खाना और पंजीकरण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, सभी को अपने रहने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी. प्रशिक्षण के लिए सिर्फ 50 सीट उपलब्ध है.

ऐसे में प्रशिक्षुओं का चयन पहले आओ और पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा. इस बारे अधिक जानकारी के लिए आप CIMAP के ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. इसके अलावा फोन नंबर: 0522-2718596, 598, 606, 599, 694 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement