इस मोटे अनाज की खेती करें किसान, मिलेगी बंपर पैदावार! बेस्ट किस्म से लेकर बुवाई तक... जानें सबकुछ

अगर आप कम समय में खेती से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सही फसल, सही मौसम और सही तकनीक की पहचान करना जरूरी है. आप मोटे अनाज की खेती करके कम लागत में मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप मोटे अनाज की खेती से बेहतर उत्पादन और मुनाफा पा सकते हैं.

Advertisement
नवंबर में जौ की खेती करना फायदा पहुंचा सकता है (Photo: Unsplash) नवंबर में जौ की खेती करना फायदा पहुंचा सकता है (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

मोटे अनाज की खेती किसानों को कम लागत में मोटा मुनाफा कमाने में मदद कर सकती है. ऐसे में आपके लिए जौ एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. जौ की खेती ठंडी और गर्म दोनों जलवायु में की जा सकती है. नवंबर से दिसंबर का समय इसकी बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. अगर आप इसकी सही किस्म और तकनीक अपनाएं, तो जौ की खेती से बेहतर उत्पादन और अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

Advertisement

अच्छी किस्म का करें चयन
भारतीय कृषि अनुसंधान ने किसानों के लिए अच्छी किस्मों की जानकारी दी है. सिंचित क्षेत्र के लिए किसान DWRB 182, DWRB 160, DL 83, RD 2503, RD 2552 किस्मों का चयन कर सकते हैं. सिंचित देर से बुवाई के लिए RD 2508, DL 88, मंजुला, नरेन्द्र जौ-1, नरेन्द्र जौ-3 जैसी किस्मों का चयन आप कर सकते हैं.

असिंचित समय से बुवाई करने के लिए आप RD 2508, RD 2624, RD 2660, PL 419 जैसी किस्म चुन सकते हैं. इसके अलावा अगर आप क्षारीय क्षेत्र में बुवाई करना चाहते हैं तो RD 2552, DL 88, NDB 1173, नरेन्द्र जौ-1 किस्म आपके लिए उचित हो सकती है.

उचित किस्म का चयन करने के लिए आप DWRB 223 उच्च गुणवत्ता वाली जौ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इस किस्म की जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. यह किस्म छिलका रहित, रोग-प्रतिरोधी और उच्च उत्पादन देने वाली बताई गई है.

Advertisement

ऐसे करें बुवाई
आप जौ की बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 75 किलो बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. बुवाई के लिए आप पंक्ति से पंक्ति की दूरी 20 सेंटीमीटर और बीज की गहराई 5 से 6 सेंटीमीटर रख सकते हैं. जौ की खेती में पोषक तत्वों के लिए आप प्रति हेक्टेयर खेत में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पौटेशियम उर्वरक को लगभग 60:30:15 किलो की दर से डाल सकते हैं.

आप फास्फोरस और पौटाश की पूरी मात्रा बुवाई के समय ही मूल रूप से मिला सकते हैं और नाइट्रोजन की आधी मात्रा को बुवाई के समय डालना और आधी मात्रा  सिंचाई से पहले डालना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप मिट्टी की नमी को जानकर करीब 25 से 30 दिन बाद पहली सिंचाई कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement