आंवला की खेती करने पर किसानों की लागत होगी आधी, इस राज्य में मिल रही बंपर सब्सिडी

बिहार सरकार ने आंवला की खेती करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. एक हेक्टेयर में आंवला की खेती के लिए 60 हजार रुपये इकाई रखी गई है. 50 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसान को 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

Advertisement
Amla ki kheti Amla ki kheti

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

सरकार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में किसानों को बागवानी की फसलों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार प्रदेश में आंवला की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. 

आंवला की खेती पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को राज्य में एक हेक्टेयर में आंवला लगाने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. एक हेक्टेयर में आंवला की खेती के लिए 60 हजार रुपये इकाई रखी गई है. 50 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसान को 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

Advertisement

यहां आवेदन करें किसान

अगर आप बिहार के किसान हैं और आंवला की खेती के लिए इच्छुक हैं तो आप बिहार सरकार के बागवानी विभाग के पोर्टल http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इस योजना के बारे में अन्य जानकारियों के लिए आप अपने जिले के उद्यान विभाग कार्यालय पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

आंवला की खेती से सालों तक कमाएं मुनाफा

आंवला में मौजूद औषधीय गुण से शरीर में बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा कवच मजबूत होता है इससे रोग प्रतिरोधी क्षमता कायम रहती है.  आवंला के पौधों की रोपाई के बाद 3 से 4 साल के अंदर फलों का उत्पादन मिलने लगता है. वहीं सिर्फ 8 से 9 साल के अंदर आंवला के बागों से प्रति पेड़ से 1 क्विटल तक उत्पादन  ले सकते हैं. सही देखभाल और प्रबंधन की मदद से आवंला से 60 साल तक किसानों को अच्छी आमदनी ले सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement