सिर्फ दो दिन बाकी, देसी गाय पालकों के पास 51 हजार रुपये जीतने का आसान मौका

मध्य प्रदेश सरकार ने गोपाल पुरस्कार योजना के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. प्रतियोगिता के दौरान जिस भी पशुपालक की देसी गाय सबसे अधिक दूध देगी, उसे विजेता मान लिया जाएगा. पुरस्कार के तौर पर उसे करीब 51,000 रुपए की राशि भी मिलेगी.

Advertisement
Desi Cow ( Pic credit: Flickr) Desi Cow ( Pic credit: Flickr)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

किसानों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को खास तवज्जो दी जा रही है. लोगों में गाय और भैंस पालन को लेकर दिलचस्पी बढ़े इसके लिए पुरस्कार भी दिए जाते हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार गोपाल पुरस्कार योजना के तहत राज्य में देसी गायों के दूग्ध उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 

पशुपालकों के पास 51 हजार रुपये जीतने का मौका

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने गोपाल पुरस्कार योजना के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. प्रतियोगिता के दौरान जिस भी पशुपालक की देसी गाय सबसे अधिक दूध देगी, उसे विजेता मान लिया जाएगा. पुरस्कार के तौर पर उसे करीब 51,000 रुपए की राशि भी मिलेगी. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले पशुपालक को इसके तहत 21 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाले पशुपालकों को 11 हजार रुपये मिलेंगे.

15 फरवरी तक चलेगी प्रतियोगिता

बता दें कि राज्य सरकार इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1 फरवरी से ही कर चुकी है. यह प्रतियोगिता 15 फरवरी तक जारी रहेगी. इसका आयोजन देवास जिले के पशु चिकित्सालय परिसर किया गया है. देसी गायों का पालन करने वाले किसानों के पास अभी 15 फरवरी तक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और 51 हजार रुपये जीतने का मौका है.

Advertisement

ऐसे पशुपालक ही ले सकते हैं प्रतियोगिता में हिस्सा

राज्य के यूनिक आईडी टैग और साथ ही इनाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले पशुपालक ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे में इच्छुक पशुपालक राज्य के पशुपालन विभाग या फिर पशु चिकित्सालय से संपर्क करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement