सर्दी आने से पहले घर में उगाएं सरसों का साग, 30 दिन में होगा तैयार! ये है आसान विधि

अक्टूबर का महीना सरसों का साग उगाने के लिए बेहतर माना जाता है. आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करके सरसों का साग घर पर ही उगा सकते हैं. यह करीब 25 से 30 दिन के भीतर तैयार हो जाता है. आइए जानते हैं घर में सरसों का साग उगाने का तरीका.

Advertisement
अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय सरसों का साग उगाने के लिए बेहतर माना जाता है. (Photo: Unsplash) अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय सरसों का साग उगाने के लिए बेहतर माना जाता है. (Photo: Unsplash)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

सरसों का साग उगाने के लिए अक्टूबर से फरवरी तक का समय उचित माना जाता है. यह सर्दी के समय तेजी से ग्रो करता है. गर्मी के मौसम में सरसों की पत्तियां पीली पड़ सकती हैंं. इसलिए इसे गर्मी में उगाना मुश्किल माना जाता है. आइए जानते हैं घर पर गमले में आसानी से कैसे उगा सकते हैं सरसों का साग. 

घर पर गमले में उगाने का तरीका
गमले में सरसों का साग उगाने के लिए आप 8 से 10 इंच की गहराई का गमला चुन सकते हैं. इसके लिए चौड़े गमले का प्रयोग करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह पौधों के बीच दूरी बनाने में मदद करेगा.

Advertisement

 मिट्टी को ऐसे करें तैयार
•    सरसों का साग लगभग हर मिट्टी में उग सकता है, लेकिन इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है.
•    सबसे पहले मिट्टी को अच्छी तरह साफ करना चाहिए.
•    इसमें वर्मीकंपोस्ट मिलाएं, जिससे पौधों को शुरुआती पोषण मिल सके.
•    थोड़े गैप पर गमलों की लाइन बनाएं, ताकि पौधे फैल सकें.
•    अब इन लाइनों में सरसों के बीज बो दें. ध्यान रहे बहुत गहराई तक न दबाएं.
•    बुआई के बाद ऊपर से हल्का पानी छिड़कें, ताकि बीज नम रहें और जल्दी अंकुरित हो सकें.

रोजाना हल्की सिंचाई करना इनके लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन गमले में पानी जमा नहीं होने देना है. सरसों के पौधों को 4-5 घंटे की सीधी धूप देना उनके उचित विकास के लिए जरूरी है. अगर सर्दी ज्यादा हो तो गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां इसे हल्की धूप और पर्याप्त हवा मिल सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement