किसानों पर मौसम की मार, पहले अल्पवर्षा तो बाद में नर्मदा की बाढ़ ने बरपाया फसलों पर कहर

MP News: नर्मदा में आई बाढ़ से नर्मदा किनारे बसे कई गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. फसलें खराब होने से किसान चिंतित और परेशान हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन की मानें तो 210 हैक्टेयर में फसलें खराब हुई हैं.

Advertisement
खेतों में बाढ़ का पानी भरने से फसल नष्ट. खेतों में बाढ़ का पानी भरने से फसल नष्ट.

नवेद जाफरी

  • सीहोर ,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में किसानों पर मौसम की मार पड़ी है. पहले अल्प वर्षा ने किसानों की फसलों को खराब किया तो बीते दिनों तवा और बरगी डैम के गेट खुलने के साथ ही तेज बारिश से नर्मदा नदी में आई बाढ़ ने फसलों पर जमकर कहर बरपाया. नर्मदा में आई बाढ़ से नर्मदा किनारे बसे कई गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. फसलें खराब होने से किसान चिंतित और परेशान हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन की मानें तो 210 हैक्टेयर में फसलें खराब हुई हैं.

Advertisement

जिले में पहले अल्प वर्षा ने किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया तो बाद में अत्यधिक बारिश ने जमकर कहर बरपाया. बीते दिनों आसपास के जिलों में अत्यधिक बारिश होने के चलते तवा और बरगी डैम के गेट खोले गए, जिसके चलते सीहोर जिले की नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया. साथ ही लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नर्मदा नदी अपने उफान पर आ गई और बाढ़ में तब्दील हो गई.

जिससे जिले के भेरूंदा क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा किनारे बसे गांव और खेतों में नर्मदा नदी की पानी घुस गया और फसलें बर्बाद हो गई, फसलें खराब होने से किसान चिंतित और परेशान हैं. किसानों ने भेरूंदा तहसील और कलेक्ट्रेट में मुजावजा दिए जानें की गुहार लगाई है. 

210 हैक्टेयर में फसलें बर्बाद

बताया गया है कि बीते दिनों जिले की नर्मदा नदी में आई बाढ़ के चलते नर्मदा किनारे बसे ग्रामों और खेतों में बारिश का पानी घुसने से 210 हैक्टेयर में फसलें प्रभावित हुई हैं. जिसको लेकर प्रशासनिक अमल ने कृषि विभाग के साथ सर्वे किया तो जानकारी सामने आई. एसडीएम ने बताया कि बीते दिनों नर्मदा नदी में बाढ़ आने से खेतों में पानी घुस गया था जिसमें सर्वे कराया तो 210 हैक्टेयर में फैसले खराब हुई है.

Advertisement

मामले में जानकारी देते हुए भेरुंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि विगत दिनों नर्मदा नदी में बाढ़ आने से कुछ गांव की फसलों में पानी भर गया था. कृषि विभाग के माध्यम से सर्वे कराया है. करीब 210 हेक्टेयर में क्षति बताई है. मुआवजे के लिए शासन के निर्देश अनुसार जो उचित होगा किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement