शिमला मिर्च बदल रही है बिहार के किसानों की किस्मत, लागत से 4 गुना ज्यादा है मुनाफा

बिहार में बड़े पैमाने पर शिमला मिर्च की आवक दूसरे प्रदेशों से होती है. अच्छी डिमांड के चलते इसकी खेती से भी मुनाफा कमाने की बेहतर संभावनाएं हैं. इसी को देखते हुए यहां के किसान अब शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. अच्छा-खासा डिमांड होने के चलते उन्हें फसल पर मुनाफा भी अच्छा मिल रहा है.

Advertisement
Shimla Mirch Shimla Mirch

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

बिहार में किसानों के बीच शिमला मिर्च की खेती की लोकप्रियता बढ़ी है. बड़ी संख्या में ग्रामीण लाल और हरे रंग की शिमला मिर्च की खेती कर लागत से 4 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. मुजफ्फपुर के काटीकर कोठिया  वीरपुर ,मीनापुर और बोचहा के किसान भी इसकी खेती से अच्छी खासी आमदनी हासिल कर रहे हैं. 

परंपरागत खेती छोड़ ने इन किसानों ने शुरू की शिमला मिर्च की खेती

Advertisement

मुजफ्फरपुर के किसान निलेश कुमार, विजय साहनी, विनोद साहनी, विशेश्वर साहनी समेत कई किसान शिमला मिर्च की खेती से जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं. कोठिया के रहने वाले निलेश कुमार की शिमला मिर्च की खेती से अच्छी कमाई हुई है. उनके ही साथ उसी  गांव के रहने वाले किसान विनोद सहनी विशेश्वर साहनी भी शिमला मिर्च की खेती कर रहे है. वहीं, वीरपुर के इंद्रजीत शाही ने डेढ़ एकड़ में शिमला मिर्च की खेती की है. इससे उन्हें लाखों का मुनाफा हासिल हो रहा है. बता दें कि इंद्रजीत पहले गेहूं और धान की करते थे.

बिहार में बड़े पैमाने पर शिमला मिर्च की आवक दूसरे प्रदेशों से होती है. ऐसे में यहां के किसान अब शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. अच्छा-खासा डिमांड होने के चलते उन्हें फसल पर मुनाफा भी अच्छा मिल रहा है.

Advertisement

शिमला मिर्च की खेती करने वाले ध्यान रखें ये बात

शिमला मिर्च की खेती करने के लिए जमीन का पीएच मान 6 होना चाहिए. जबकि शिमला मिर्च का पौधा 40 डिग्री तक के तापमान को भी सह सकता है. शिमला मिर्च का पौधा रोपाई के 75 दिन बाद उत्पादन देना शुरू कर देता है. वहीं इसके उत्पादन की बात करें तो 1 हेक्टेयर में शिमला मिर्च की फसल का उत्पादन 300 क्विंटल होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement