Rabi Crops MSP Increases: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करने के बाद केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को एक और बड़ा गिफ्ट दिया है. दरअसल, कैबिनेट ने गेहूं और दाल समेत 6 रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार गेहूं और दाल समेत रबी की 6 फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 9 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
कैबिनेट ने रबी की फसलों की एमएसपी पर बढ़ोतरी को दी मंजूरी
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने गेहूं समेत सभी रबी फसलों की एमएसपी में 3 से 9% बढ़ोतरी की सिफारिश की थी. गेहूं, और दालों के साथ-साथ केंद्र सरकार ने रबी की 6 अन्य फसलों की एमसएपी की बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने गेहूं की MSP में 110, जौ में 100, चना में 105, मसूर मे 500, सरसों में 400 और कुसुम में 209 रुपये की वृद्धि की है. गेहूं की अब बढ़कर 2125 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं मसूर की MSP 5500 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है.
कैसे तय होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य?
न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान सरकार की तरफ से कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिश पर साल में दो बार रबी और खरीफ के मौसम में किया जाता है. गन्ने का समर्थन मूल्य गन्ना आयोग तय करता है.
इससे पहले खरीफ और दलहन-तिलहन की फसलों की भी बढ़ी थी एमएसपी
बता दें कि खरीफ और दलहन-तिलहन की फसलों पर भी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया था. फिलहाल कई राज्यों में इस वक्त धान की खरीद भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए रबी की फसलों की एमएसपी पर बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने अपने यहां गन्ने की फसलों की एमएसपी पर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.
हिमांशु मिश्रा