पंजाब के किसान का कमाल, बादाम-अखरोट से लेकर खजूर तक...एक ही खेत में 32 फलों की खेती से कमा रहा बंपर मुनाफा

बलविंदर सिंह के मुताबिक, वह जिन फलों की खेती करते हैं, आमतौर पर पंजाब के किसान वह फसलें नहीं उगाते. इन फलों की खेती में अखरोट, बादाम, सेब, कीवी समेत तमाम फल शामिल हैं.  ड्रैगन फ्रूट, खजूर, कॉफी की भी खेती की जा रही है. मिश्रित खेती बलविंदर सिंह के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.

Advertisement
Farmer's success story Farmer's success story

बलवंत सिंह विक्की

  • संगरूर,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

एक ही खेत में 32 तरह के फलों की खेती होते शायद ही आपने देखा होगा. ऐसा कर दिखाया है पंजाब के संगरूर के रहने वाले किसान बलविंदर सिंह ने. वह अपने खेत में 32 प्रकार के फलों, करीब दो दर्जन से ज्यादा सब्जियों और दाल की खेती करके बंपर मुनाफा कमा रहे हैं.

इन फलों की करते हैं खेती

बलविंदर सिंह के मुताबिक, वे जिन भी फलों की खेती करते हैं, उनकी किसानी पंजाब की धरती पर नहीं होती है. इन फलों की खेती में अखरोट, बादाम, सेब, कीवी जैसे फल शामिल हैं. इसके अलावा वह बढ़िया मुनाफे वाली फसल जैसे ड्रैगन फ्रूट, खजूर, कॉफी की भी खेती करते हैं. ये मिश्रित खेती बलविंदर सिंह के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.

Advertisement

ड्रैगन फ्रूट और सेब से ज्यादा कमाई

बलविंदर सिंह ने अपने डेढ़ एकड़ खेत में सभी फसलें उगाई हैं, जिनमें से कुछ फलों को छोड़कर बाकी सबने अपनी पैदावार देनी शुरू कर दी है. वह अब तक आठ क्विंटल के करीब ड्रैगन फ्रूट की उपज हासिल कर चुके हैं. इसकी बिक्री से उन्हें बाजार में अच्छी कमाई हासिल हुई है. सेब से भी उन्हें अच्छी कमाई हुई, वह 50-60 हजार रुपये के सेब बेच चुके हैं. 

बलविंदर सिंह का किसानों को ये सलाह

बलविंदर सिंह किसानों को पारंपरिक तरीके से हटकर नए और मुनाफे पहुंचाने वाले खेती के तरीके को अपनाने की सलाह देते हैं. मिश्रित खेती भी इन्हीं तरीकों में से एक है. वह कहते हैं कि मिश्रित खेती के तरीके को अधिक से अधिक किसानों को अपनाना चाहिए. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और वे हमेशा मुनाफे में रहेंगे. 

Advertisement

बलविंदर सिंह की सरकार से अपील

बलविंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सरकार को ड्रैगन फ्रूट जैसी फसलों पर सब्सिडी देनी चाहिए. उन्हें ड्रैगन फ्रूट लगाने में चार लाख से ज्यादा का खर्च हो गया. सरकार द्वारा मदद मिलने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की खेती-किसानी के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement