पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आने में क्यों हो रही देरी, यहां जानें वजह

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. जून महीने में सरकार द्वारा 14वीं किस्त जारी होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

Advertisement
PM Kisan Yojana Update PM Kisan Yojana Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. अब 14वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार किसानों के खाते में दो हजार रुपये इस महीने के किसी भी हफ्ते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 

किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. इन किस्तों को पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

ऐसे कराएं ई-केवाईसी

अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर जाने के बाद आपको 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन मिलेगा. फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करते हुए 'ओटीपी सबमिट' पर क्लिक कर देना है. फिर आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी. इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी करवा सकते हैं.

14वीं किस्त जारी होने में क्यों हो रही देरी

देशभर के अधिकतर राज्यों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा. इस दौरान बड़ी संख्या लोगों को अवैध तरीके से योजना का लाभ उठाते हुए पाया गया. इन लोगों के नाम लाभार्थी सूची से हटाए जा रहे हैं. इस प्रकिया में वक्त लग रहा है. माना जा रहा है कि इसी के चलते 14वीं किस्त के जारी होने में देरी हो रही है

Advertisement

यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement