सावधान! पराली जलाने पर नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे? देना पड़ेगा भारी जुर्माना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस पैसे को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है. ऐसे में अगर किसान पराली जलाते हैं तो साल भर में इस योजना के तहत मिल रहे 6 हजार रुपये से वह वंचित रह जाएंगे.

Advertisement
Stubble burning Stubble burning

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. गाजीपुर कृषि विभाग ने अपने जिले में पराली जलाने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की योजना से वंचित रखने का फैसला किया है. अन्य जिलों में भी कृषि विभाग पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा ही कदम उठा रहा है.

Advertisement

सालाना 6 हजार रुपये से रह जाएंगे वंचित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस पैसे को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में दिया जाता है. ऐसे में अगर किसान पराली जलाते हैं तो साल भर में इस योजना के तहत मिल रहे 6 हजार रुपये से वह वंचित रह जाएंगे.

पराली जलाने पर देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

एनजीटी के नियमों के अनुसार, खेतों में पराली जलाना गैरकानूनी है. ऐसा करने वाले किसानों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. शासन की ओर से खेतों में अवशेष पराली जलाने वाले किसानों को जुर्माना से दंडित किए जाने का प्रावधान है. कृषि विभाग के मुताबिक 2 एकड़ या उससे कम के क्षेत्रफल वाले किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए 2500 रुपये तक की पेनल्टी ली जाएगी. वहीं, 2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को पराली जलाते पकड़े जाने पर 5 हजार के जुर्माने का प्रावधान है. 5 से अधिक एकड़ क्षेत्रफल वाले किसानों पर 15 हजार जुर्माना लगाया जा सकता है.

Advertisement

पराली से बना सकते हैं खाद

धान की पराली के व्यावसायिक उपयोग पर भी ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. इस बारे में किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही पराली निस्तारण के लिए यंत्र भी सब्सिडी पर दी जा रही है. अगर आपके सामने भी पराली के निपटान की समस्या है तो आप इससे ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं. पराली से खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे एक गड्ढे में गलाना पड़ता है. आप इसे खाद बनाने की यूनिट में केंचुए डालकर ढक सकते हैं. कुछ दिनों में इससे खाद तैयार हो जाएगी. इस खाद को आप अपने खेत में इस्तेमाल कर सकते हैं या जरूरत नहीं होने पर किसी और को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement