घर की टेरेस पर उगाएं टमाटर, कम खर्च के पाएं ज्यादा पैदावार, जानें टिप्स

टेरेस गार्डन या बालकनी में टमाटर भी उगा सकते हैं. हालांकि, टमाटर को उगाने के लिए ज्यादा सावधानियां बरतनी होंगी, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा फल प्राप्त हो सकें. आप छत पर स्वर्ण लालिमा, पूसा सदाबहार, स्वर्ण नवीन, स्वर्ण समृद्धि और स्वर्ण सम्पदा आदि किस्मों को लगा सकते हैं.

Advertisement
Tomato Cultivation Tomato Cultivation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

गार्डनिंग को लेकर लोगों की रूचि में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है. शहर में लोग अपनी छतों और बालकनी में पौधे लगा रहे हैं. ये पौधे गमले और ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर उगाए जा सकते हैं. आप अपने घर की छत पर कुछ ऐसे फल-फूल और सब्जियां उगा सकते हैं, जिससे आपकी रसोई की जरूरतें भी पूरी हो सकती है.

Advertisement

इन किस्मों को छत पर उगा सकते हैं

टेरेस गार्डन या बालकनी में टमाटर भी उगा सकते हैं. हालांकि, टमाटर को उगाने के लिए ज्यादा सावधानियां बरतनी होंगी, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा फल प्राप्त हो सके. आप छत पर स्वर्ण लालिमा, पूसा सदाबहार, स्वर्ण नवीन, स्वर्ण समृद्धि और स्वर्ण सम्पदा आदि किस्मों को लगा सकते हैं. जिसमें कम खर्च में अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

ऐसे तैयार करें गमला

सबसे पहले बीजों को पानी से साफ कर लें. बीजों को अंकुरण के लिए 24 घंटे तक भिगोकर रख दें. अब एक गमला या कंटेनर लें, जिसका व्यास कम से कम 20 इंच और गहराई 18-24 इंच हो. गमले में नीचे की तरफ एक छेद कर दें, ताकि पौधे को गलन से बचाया जा सके.  इसके बाद गमले में 40% मिट्टी, 30% रेत और 30% जैविक खाद भर दें, जिसे एक दिन के लिये धूप रखा छोड़ दें. इसके अगले दिन अंकुरित बीजों को गमले में फैला दें. अब ऊपर से मिट्टी डालकर स्प्रेयर से हल्का पानी लगाएं. इसके बीजों से छोटा पौधा निकलने में 10 दिन का समय लगता है.

Advertisement

ऐसी जगह रखें पौधा

बता दें कि गमले को अपने बालकनी और छत पर ऐसे जगह रखें, जहां पर ठीक-ठाक धूप आती हो. गमले में नमी बनी रहे इसलिए दिन में एक बार जरूर इसमें पानी डालें. पौधों को कीट ना लगे इसके लिए प्राकृतिक कीटनाशक का उपयोग करें. कुछ महीने में जब फल निकलने लगे तो इसे आप तोड़कर अपने रसोई के काम के लिए उपयोग में ला सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement