पीएम किसान के साथ-साथ इस राज्य के किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपये! जानें क्या है योजना

राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए नमो शेतकारी योजना की शुरुआत की थी.आज हुए कैबिनेट मीटिंग में शिंदे सरकार ने किसानों के खाते में ये राशि भेजने का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के किसानों को अब सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Advertisement
Namo shetkari yojana Namo shetkari yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने अपने यहां के किसानों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है. एकनाथ शिंदे सरकार ने नमो शेतकारी सम्मान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. किसानों को ये राशि तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इसके अलावा राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत भी 6 हजार रुपये मिलेंगे. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

Advertisement

कैबिनेट मीटिंग में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

इस योजना की घोषणा राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए की थी.आज हुए कैबिनेट मीटिंग में शिंदे सरकार ने किसानों के खाते में ये राशि भेजने का ऐलान कर दिया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण, आय प्रमण पत्र, जमीनी दस्तावेज, मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है.

नमो शेतकरी योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए ये पात्रता

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. साथ ही किसानों के पास अपना खुद का जमीन होना चाहिए. आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement