ये है दुनिया का सबसे महंगा अनानास! उगाने में आता है 1 लाख रुपये का खर्च

इस अनानास को सबसे पहले साल 1819 में ब्रिटेन लाया गया था. इसे लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन को भेंट किया गया था. गार्डेन के अधिकारियों ने अनानास मिलने के करीब 60 से 70 सालों बाद इसकी खेती की शुरुआत साल 1991 में की.

Advertisement
Pic Credit: The Lost Gardens of Heligan/Facebook Pic Credit: The Lost Gardens of Heligan/Facebook

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

एक अनानास को उगाने में लाख रुपये की लागत आती है. यह सुनकर एक बार तो आप भी हैरान हो जाएंगे, लेकिन ये सच है. इंग्लैंड के लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में एक अनानास को उगाने में इतनी ही लागत आती है. इसे तैयार होने में तकरीबन 2-3 साल का वक्त लगता है. इस फल का नाम हेलिगन अनानास है, जो बगीचे के नाम पर ही रखा गया है.

Advertisement

ट्रिक के सहारे होती है इसकी खेती

अनानास की खेती के लिए इंग्लैंड की जलवायु बेहतर नहीं है. ऐसे में ट्रिक के सहारे इसकी खेती की जाती है. मिरर वेबसाइट के मुताबिक, इस अनानास को डिजायनर लकड़ी के गड्ढेनुमा गमलों में उगाया जाता है. एक गमले से सिर्फ एक अनानास का उत्पादन होता है और इसे पोषण देने के लिए घोड़े की खाद दी जाती है.

इस फल की नहीं होती है बिक्री

दावा किया जाता है कि इसके अनानास को उगाने में तकरीबन एक लाख रुपये तक की लागत आती है. इसे उगाने वाले अधिकारियों के मुताबिक, वह इस फल की बिक्री नहीं करते हैं बल्कि इसे हाई-प्रोफाइल लोगों को गिफ्ट किया जाता है. हालांकि, उनका अंदाजा है कि अगर इस फल की नीलामी की जाए तो सिर्फ एक अनानास से 10 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है.

1991 में शुरू की गई थी इसकी खेती

Advertisement

हेलिगन डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, इस अनानास को सबसे पहले साल 1819 में ब्रिटेन लाया गया था. इसे लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन को भेंट किया गया था. गार्डेन के अधिकारियों ने अनानास मिलने के करीब 60 से 70 सालों बाद इसकी खेती की शुरुआत साल 1991 में की गई.

क्वीन एलिजाबेथ को किया गया था गिफ्ट

हेलिगन डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में उगाए गए इस पौधे के दूसरे अनानास को क्वीन एलिजाबेथ को गिफ्ट किया गया था.  हेलिगन गार्डनर्स ने पहले वाले अनानास को सिर्फ यह जांचने के लिए खाया था कि कहीं इसका स्वाद बेकार तो नहीं है. बता दें कि प्रिंस चार्ल्स भी 1997 में इस अनानास फल को देखने के लिए गार्डन का दौरा करने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement