किसानों की आय में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार के मंत्री ने कही ये बात

केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इन सबके बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने दावा किया है कि सरकार किसानों को लगातार आर्थिक मदद प्रदान कर रही है ताकि वे अपनी आय में इजाफा कर सकें.

Advertisement
 कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

वरुण सिन्हा

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

किसानों की आय को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 8 साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों की कमाई में वृद्धि करने की पूरी कोशिश की गई है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का कांग्रेस पर तंज

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पिछली सरकार कुछ कर लेती तो किसानों की स्थिति आज कुछ और होती. यूपीए सरकार के दौरान अगर राहुल गांधी गुड गवर्नेस पर ध्यान देते तो उन्हें आज भारत जोड़ो यात्रा नहीं करनी पड़ती. मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में गुड गवर्नेस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. 

Advertisement

60 साल बनाम 8 साल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां

केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार में जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं, जो काम 60 साल में नहीं हो सका उसे मोदी सरकार ने 8 साल में पूरा किया है. मोदी सरकार के कार्यकाल में किसान, मजदूर,गरीब के हित मे काम हुआ है. गुड गवर्नेंस पर ध्यान दिया गया है.

किसानों को सिखा रहे हैं नई-नई तकनीकें

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यह भी कहा कि किसानों को बेहतर और नई तकनीक सिखाई जा रही हैं. जिससे उनको बेहतर फसल और अधिक मूल्य मिल सके. किसानों को डायरेक्ट क्रेडिट की व्यवस्था की है. फिलहाल किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement