आम की 'सदाबहार' किस्म, साल में कुल 3 पैदावार, 12 महीने लगातार पेड़ पर लगे रहेंगे फल

अखिल भारतीय किसान मेले पंतनगर में थाईलैंड की प्रजाति थाई 12 मासी मीठा लोगो की पसंद बना हुआ है. वर्ष में इस आम की प्रजाति में तीन बार फल आएगा. पांच साल बाद आम के पौधे से साल भर में 50 किलो से अधिक आम की फसल को ले सकते हैं.

Advertisement
Katiman mango Katiman mango

रमेश चन्द्रा

  • उधम सिंह नगर ,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से आम के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. यहां देश का सबसे बड़ा किसान मेला लगा हुआ है. इस मेले में तरह-तरह की फसलों की प्रदर्शनी की जा रही है. इसी दौरान मेले में आम की एक ऐसे किस्म की प्रदर्शनी हुई जो बारहमासी है. इस आम के पेड़ से आप साल में तीन बार पैदावार ले सकते हैं. आम के शौकीन साल भर इस फल का स्वाद चख सकेंगे.

Advertisement

थाई बारहमासी आम के पेड़ से दो साल में ही आने लगते हैं फल

अखिल भारतीय किसान मेले पंतनगर में लगी पश्चिम बंगाल की स्टॉल में थाईलैंड प्रजाति का थाई बारहमासी मीठा आम का पेड़ प्रदर्शनी में रखा गया है. आम की इस किस्म की खास बात ये है कि इसके पेड़ पर दो साल से ही फल आने शुरू हो जाते हैं. मिठास के मामले में यह अन्य आमों से अव्वल है. साथ ही इसका पेड़ वायरस फ्री भी माना जाता है.

आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ये आम 

अखिल भारतीय किसान मेले पंतनगर में थाईलैंड की प्रजाति थाई 12 मासी मीठा लोगो की पसंद बना हुआ है. वर्ष में इस आम की प्रजाति में तीन बार फल आएगा. पांच साल बाद आम के पौधे से साल भर में 50 किलो से अधिक आम की फसल को ले सकते हैं.

Advertisement

देश के कई राज्यों में हो रही इसकी खेती 

एक निजी नर्सरी के मालिक अयन मंडल ने बताया की थाइलैंड की इस प्रजाति को बांग्लादेश द्वारा विकसित किया गया है. इसे काटी मन नाम से जाना जाता है.  गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, यूपी के किसान कॉमर्शियल रूप से इसकी खेती कर रहे हैं और बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. अगर किसान इसकी खेती के लिए सही प्रकिया का पालन करें तो आने वाले सालों में बारहमासी आम के पेड़ से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement