जम्मू-कश्मीर में इस चावल की खेती को मिलेगा बढ़ावा, विलुप्त होने की कगार पर थी किस्म

उत्पादन में असमानता, गुणवत्तायुक्त बीज का अभाव, कई प्रजातियों के घालमेल से खराब उत्पादन की संभावना, अधिक क्षेत्रफल में उच्च पैदावार वाली धान के फसलों की खेती आदि ऐसे कारण हैं जिससे ‘मुश्क बुडजी’ की खेती का रकबा घटता गया था. अब सरकार इसकी खेती के रकबे को 5000 हेक्टेयर तक बढ़ा रही है.

Advertisement
Rice farming Rice farming

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सुगंधित चावल की देशज प्रजाति ‘मुश्क बुडजी’ के उत्पादन में इजाफा होने की संभावना है. सरकार इसकी खेती के रकबे को 5000 हेक्टेयर तक बढ़ा रही है. ‘शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी’ (एसकेयूएएसटी) के विशेषज्ञों के अनुसार, चावल की यह उच्च लागत वाली पारंपरिक प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर थी और ‘ब्लास्ट’ रोग के प्रति संवेदनशीलता के कारण इसकी खेती घाटी के कुछ हिस्सों तक सिमट कर रह गई थी.

Advertisement

‘मुश्क बुडजी’ चावल की खेती का इस वजह से घट गया था रकबा

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्पादन में असमानता, गुणवत्तायुक्त बीज का अभाव, कई प्रजातियों के घालमेल से खराब उत्पादन की संभावना, अधिक क्षेत्रफल में उच्च पैदावार वाली धान के फसलों की खेती आदि ऐसे कारण हैं जिससे ‘मुश्क बुडजी’ की खेती का रकबा घटता गया था. कृषि विभाग और एसकेयूएएसटी के प्रयास के कारण ‘मुश्क बुडजी’ को ‘जियोग्रैफिकल इंडिकेशन’ (जीआई) टैग हासिल हुआ. फिलहाल ‘मुश्क बुडजी’ की खेती अधिकतर कोकेरनाग के पांच गांवों की 250 हेक्टेयर भूमि पर की जाती है.

3 सालों में 5 हजार हेक्टेयर रकबे में इस चावल की बुवाई का लक्ष्य

‘मुश्क बुडजी’ की खेती खास जलवायु में होती है. कृषि उत्पादन और किसान कल्याण विभाग, कश्मीर के निदेशक चौधरी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के समग्र विकास की योजना के तहत अगले तीन वर्षों में 5,000 हेक्टेयर भूमि को फसल की खेती के तहत लाना है.’’

Advertisement

बढ़ती मांग के चलते होगा फायदा

इकबाल ने कहा, ‘‘हम ‘मुश्क बुडजी’ को बडगाम तक विस्तारित करने में सफल रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि और अधिक किसान इस फसल को उगाएंगे, जिससे बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसके उत्पादन में वृद्धि होगा.’’ श्रीनगर के ‘कश्मीर हाट’ में दो अक्टूबर को शुरू हुए सप्ताह भर चलने वाले ‘जीआई महोत्सव’ का जिक्र करते हुए इकबाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर, दोनों जगहों के 100 जीआई-टैग वाले कृषि और बागवानी उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.

पुराने किसान इस चावल की खेती की तरफ वापस लौट रहे हैं

मोहम्मद इकबाल आगे बताते हैं कि हम एक किलोग्राम मुश्क बुडजी 260 रुपये में बेच रहे हैं और इसे श्रीनगर में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हमें उत्पाद के लिए दुबई से भी कॉल आए हैं. ’सगाम गांव के बुजुर्ग किसान गुलाम मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने मुश्क बुडजी की खेती बहुत पहले बंद कर दी थी, लेकिन सरकार का समर्थन मिलने पर पिछले कुछ समय से वह इसकी खेती फिर कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement