घर की छत पर लगाएं एरेका पाम प्लांट, सेहत को होंगे कई फायदे

रेका पाम का पौधा लगाने से आस-पास की नमी को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. यह घर से जहरीली हवाओं को दूर करने और ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Areca Palm Areca Palm

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

एरेका पाम को सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इंडोर प्लांट में गिना जाता है. ये प्लांट दिखने में खूबसूरत तो होता ही है, साथ में सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. ये एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम करता है. अगर किसी को सांस की तकलीफ है तो एरेका पाम घर के गमले में लगाए जा सकते हैं.

हवा साफ करने में माहिर

Advertisement

शुष्क यानी ड्राई हवा में सांस लेने से आंखों में खुजली, त्वचा में जलन, सूखापन, गले में खराश और जोड़ों के आसपास जकड़न हो सकती है. साथ ही, अगर आप अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी सांस की बीमारियों हो सकती हैं. ऐसे में लोग घर की हवाओं को साफ करने के लिए एयर प्यूरिफायर का उपयोग करते हैं. यह बेहद महंगा विकल्प साबित हो रहा है. ऐसे में एरेका पाम का पौधा लोगों के लिए सस्ता विकल्प साबित हो सकता है. साथ ही घर में एरेका पाम का पौधा लगाने से आस-पास की नमी को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. यह घर से जहरीली हवाओं को दूर करने और ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है.

पीले रंग के निकलते हैं फूल

एरेका पाम के पुराने पौधों में हल्के पीले-सफेद रंग के फूल निकलते हैं.  साल भर में 1-2 बार इस पौधे पर बेर साइज़ के फल भी लगते हैं. इसके लिए साधारण मिट्टी, बलुई मिट्टी सही होती है. किसी सर्टिफाइड नर्सरी से आप इसका पौधा खरीद सकते हैं. एरेका पाम के बीज बोकर भी नया पौधा तैयार किया जा सकता है.

Advertisement

ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है

एरेका पाम की देखभाल करने की जरूरत नहीं पड़ती. ओवरवाटरिंग का ध्यान भी नहीं रखना पड़ता. आकार को छोटा रखना है, तो आप इसे आसानी से काट सकते हैं. हालांकि इसे थोड़ी सी रोशनी की जरूरत होती है, इसको आप बालकनी में रख सकते हैं. इससे पौधे का विकास अच्छे तरीके से हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement