भारत में बिना लागत उगने वाली इस सब्जी की विदेशों में भी मांग, 30 हजार रुपये किलो तक कीमत

Gucchi Mushroom भारत की सबसे महंगी सब्जियों में शामिल है. यह सब्जी चंबा, कुल्लू, शिमला, मनाली समेत हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के जंगलों में कुदरती उग जाती है. भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, इटली और स्विटजरलैंड में भी इस मशरूम की काफी मांग रहती है.

Advertisement
Mushroom Farming Mushroom Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

कम लागत और बंपर मुनाफे की वजह से भारत में मशरूम की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है. बड़े पैमाने पर किसान अलग-अलग वैरायटी के मशरूम की खेती करके लाखों का मुनाफा भी कमा रहे हैं. गुच्छी मशरूम का नाम भारत की सबसे महंगी सब्जियों में शुमार है. गुच्छी मशरूम कुल्लू, शिमला, मनाली समेत हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के जंगलों में कुदरती उग जाती है.

Advertisement

कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

गुच्छी मशरूम की कीमत के बारे में सुनकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे. यह मशरूम एक या दो हजार नहीं बल्कि तकरीबन 30 हजार रुपये प्रतिकिलो तक बाजार में बिकती है. चंबा, कुल्लू, शिमला, मनाली समेत हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के जंगलों में कुदरती रूप से उगने वाली इस सब्जी की काफी डिमांड है. हालांकि, जगलों में इसे खोजने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

विदेशों में भी है इसकी डिमांड

गुच्छी मशरूम का वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा (Marcula Esculenta) है. भारत में इसकी डिमांड तो काफी ज्यादा है. साथ ही अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, इटली और स्विटजरलैंड में भी इस मशरूम की काफी मांग रहती है. इसका सीजन जनवरी से मध्य अप्रैल तक होता है. इसे अच्छे से सुखाने के बाद फिर मार्केट में उतारा जाता है. यहां यह सब्जी 20 से 30 हजार रुपये प्रति किलो तक बिकती है.

Advertisement

इसकी खोज में जंगलों में भटकना पड़ता है

हिमाचल के स्थानीय लोग इस सब्जी की खोज में कई दिनों तक जंगलों में भटकते दिखते हैं. इस दौरान उन्हें कई तरह के खतरों का भी सामना करना पड़ता है. बारिश और बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई बार वह बुरी तरह फंस जाते हैं. इस दौरान उनके जान पर बन आती है.

कई बीमारियों में फायदेमंद

इस मशरूम में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. फिलहाल जगंलों की लगातार कटाई की कम मात्रा में पाई जाने लगी है. इसमें बी कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन डी और कुछ जरूरी एमीनो एसिड होते हैं. यह दिल की बीमारी के साथ-साथ  खिलाफ काफी फायदेमंद मानी जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement