Weather Updates: उत्तर-पश्चिमी भारत में मॉनसून वापसी के संकेत, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

Weather Updates Today: उत्तर- पश्चिम भारत के कई हिस्सों में स्थितियां फिर से मॉनसून की वापसी के अनुकूल बन रही है. इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावनाएं जताई है.

Advertisement
Weather Updates Today Weather Updates Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थितियां मानसून के अनुकूल
  • केरल और तामिल नाडु में भी भारी बारिश की संभावनाएं

Today Weather Forecast Updates: उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून फिर से जल्द वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दौरान गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिनों के दौरान ठीक-ठाक बारिश की संभावना बनी हुई है.

IMD के अनुसार चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिल नाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. इस दौरान उत्तरी कोंकण तक तमिलनाडु, उत्तरी केरल और तटीय कर्नाटक के हिस्सों में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है. वहीं 10 अक्टूबर, 2021 के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की बहुत संभावना है. जिसका असर तटीय क्षेत्रों में दिखाई दे सकता है.

Advertisement

जानें दिल्ली में मौसम का क्या रहा हाल

दिल्ली में 10 अक्टूबर तक लिए मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, बिहार और झारखंड में भी हल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement