पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तरी भारत के कई इलाकों में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पाला पड़ने से फसल को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को इन राज्यों में पाला पड़ने की संभावना है.
IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से नमी बनी रहेगी और इस कारण से फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तर भारत के कई हिस्सों में हो रही बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि पाले की वजह से सरसों, आलू और पालक की फसल बर्बाद हो सकती है. हालांकि गेहूं की फसल को पाले से कोई नुकसान नहीं होगा. पाला पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों पर दवा का छिड़काव करने की सलाह दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि 13 जनवरी को पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और अगले 03 दिनों तक कुछ हिस्सों में रात और सुबह में कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
वहीं 13 जनवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है और अगले 3 दिनों तक इन इलाकों में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. 13 जनवरी को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
aajtak.in