Almond Cultivation: इस फसल को लगाने पर मिलेगा 50 सालों तक बंपर मुनाफा, किसान हो जाएंगे मालामाल

Almond Farming: बादाम की व्यवसायिक खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इसकी उपज को बेचने के लिए किसानों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. इसके पौधे 3 से 4 साल में फल देना शुरू कर देते हैं. हालांकि, अच्छी उपज हासिल करने के लिए तकरीबन 6 साल का वक्त लग जाता है.

Advertisement
Almond Cultivation Almond Cultivation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

Almond Cultivation: बादाम का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. बाजार में इसकी कीमतें भी अच्छी-खासी बनी रहती है. किसान इसकी व्यवसायिक खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी खेती हिमाचल प्रदेश और शिमला जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर की जाती है. इसके अलावा आधुनिक तकनीकें आने के बाद अब मैदानी इलाकों में इसकी खेती की जाने लगी है.

Advertisement

बादाम की करें व्यवसायिक खेती
बादाम की व्यवसायिक खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इसकी उपज को बेचने के लिए किसानों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. ज्यादा गर्म इलाकों मे बादाम की खेती नहीं हो सकती. हालांकि इसके फल जब पक रहे हों तो मौसम गर्म होना चाहिए.

इस तरह की मिट्टी उपयुक्त
इसकी खेती के लिये अच्छी जल निकासी वाली दोमट और गहरी मिट्टी बेहद जरूरी है. रोपाई के लिए इसके पौधे नर्सरी में तैयार किए जाते हैं. किसान नवंबर से दिसंबर तक इस फसल की रोपाई कर सकते हैं. इसकी सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन विधि अपनाई जा सकती है.

4 साल में पौधे से मिलने लगता है फल
बादाम के पौधे 3 से 4 साल में फल देना शुरू कर देते हैं. हालांकि, अच्छी उपज हासिल करने के लिए तकरीबन 6 साल का वक्त लग जाता है. फिर हर 7 से 8 महीने मे फूल आने पर इसकी तुड़ाई की जाती है. यह पेड़ तकरीबन 50 साल तक लगातार फल देता रहता है.

Advertisement

कब करें तुड़ाई?
विशेषज्ञों की मानें तो ज्यादा सूखा और ज्यादा बारिश के समय इसके फलों की तुड़ाई नहीं करना चाहिये. इससे बादाम की गिरियां खराब होने की संभावना रहती है. इसकी तुड़ाई लाठी या हाथ से शाखाओं को हिलाकर फलों को गिराया जाता है. 

इतना है मुनाफा
बाजार में बादाम 600 से 1000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकता है. किसान इसकी ऑनलाइन बिक्री भी कर सकते हैं. एक पेड़ से 2-2.5 किलो सूखे बादाम हर साल मिलते हैं. अगर आप 50 पौधे बादाम के लगाते हैं तो भी लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement