खेती में नई-नई तकनीकें आने के बाद सब्जियों की खेती में भी मुनाफा बढ़ने लगा है. कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जो बेहद कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाती हैं. टमाटर, धनिया, पालक और मूली जैसी सब्जियों की खेती से किसान रोजाना हजार रुपये से ज्यादा तक मुनाफा कमा सकते हैं.
टमाटर, धनिया, पालक और मूली की फसल से रोजाना कमाएं मुनाफा
टमाटर का रेट बाजार में प्रति कैरेट 250 रुपये मिलता है. टमाटर बेचकर ही किसान साल भर में 1000 रुपये कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप 30 किलो मिर्च रोजाना मार्केट में बेचते हैं तो आप आराम से 600 रुपये कमा सकते हैं. इसके अलावा धनिया, पालक ओर मूली की फसल से भी रोजाना 1000 रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.
एक ही खेत में कई सब्जियों की करें बुवाई
इन सब्जियों की बुवाई के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है. इसे आप खेत के मेड़ों पर लगा सकते हैं. मेड़ के एक तरफ आप धनिया, पालक ओर मूली की फसल लगा सकते हैं. वहीं, मेड़ की दूसरी तरफ आप टमाटर और मिर्च की खेती कर रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं.
हर महीने 50 से 60 हजार का मुनाफा फिक्स
मेड़ों के साथ-साथ आप खेतों के बीचों-बीच भी कई फसल लगा सकते हैं. यहां करेला किसान करेला, भिंडी,आलू और फूलगोभी की खेती कर सकते हैं. ये सब्जियां मार्केट में हमेशा अच्छे कीमत पर बिकती हैं. ऐसे में किसान इन सब्जियों की खेती से भी रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं. महीने के हिसाब से देखा जाए तो किसान 50 से 60 हजार रुपये का मुनाफा इन सब्जियों की खेती से जरूर हासिल कर सकता है.
aajtak.in