Farming Tips: एक ही खेत में लगाएं कई सब्जियों की फसल, हर महीने कमाएं 40 से 50 हजार रुपये

सब्जियों की बुवाई के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती. इन्हें आप खेत के मेड़ों पर लगा सकते हैं. मेड़ के एक तरफ आप धनिया, पालक ओर मूली की फसल लगा सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ आप टमाटर और  मिर्च की खेती कर रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Advertisement
Vegetable farming Vegetable farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

खेती में नई-नई तकनीकें आने के बाद सब्जियों की खेती में भी मुनाफा बढ़ने लगा है. कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जो बेहद कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाती हैं. टमाटर, धनिया, पालक और मूली जैसी सब्जियों की खेती से किसान रोजाना हजार रुपये से ज्यादा तक मुनाफा कमा सकते हैं.

टमाटर, धनिया, पालक और मूली की फसल से रोजाना कमाएं मुनाफा

Advertisement

टमाटर का रेट बाजार में प्रति कैरेट 250 रुपये मिलता है. टमाटर बेचकर ही किसान साल भर में 1000 रुपये कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप 30 किलो मिर्च रोजाना मार्केट में बेचते हैं तो आप आराम से 600 रुपये कमा सकते हैं. इसके अलावा धनिया, पालक ओर मूली की फसल से भी रोजाना 1000 रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं.

एक ही खेत में कई सब्जियों की करें बुवाई

इन सब्जियों की बुवाई के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है. इसे आप खेत के मेड़ों पर लगा सकते हैं. मेड़ के एक तरफ आप धनिया, पालक ओर मूली की फसल लगा सकते हैं. वहीं, मेड़ की दूसरी तरफ आप टमाटर और  मिर्च की खेती कर रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं.

हर महीने 50 से 60 हजार का मुनाफा फिक्स

Advertisement

मेड़ों के साथ-साथ आप खेतों के बीचों-बीच भी कई फसल लगा सकते हैं. यहां करेला किसान करेला, भिंडी,आलू और फूलगोभी की खेती कर सकते हैं. ये सब्जियां मार्केट में हमेशा अच्छे कीमत पर बिकती हैं. ऐसे में किसान इन सब्जियों की खेती से भी रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं. महीने के हिसाब से देखा जाए तो किसान 50  से 60 हजार रुपये का मुनाफा इन सब्जियों की खेती से जरूर हासिल कर सकता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement