अगर किसानों का बिजली कनेक्शन काटा तो नप जाएंगे कर्मचारी, CM योगी का सख्त निर्देश

विद्युत विभाग पर आरोप लगा था कि किसानों को नोटिस दिए बिना कनेक्शन काटा जा रहा है और उनसे वसूली की जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है. बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

Advertisement
Tubewell Connection Tubewell Connection

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के किसानों को एक बड़ा तोहफा मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि बिजली बिल बकाया होने पर किसानों के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे. ऐसे करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री ने ये बात किसानों के ट्यूबवैल पर बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने पर कही. 

पॉवर कार्पोरेशन को आदेश जारी

Advertisement

विद्युत विभाग पर आरोप लगा था कि किसानों को नोटिस दिए बिना कनेक्शन काटा जा रहा है और उनसे वसूली की जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है. बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. इस संबंध में पॉवर कार्पोरेशन को आदेश भी जारी कर दिया गया है.

पहले भी दे चुके हैं ऐसा आदेश

इससे पहले भी जब खरीफ फसलों की सीजन के दौरान कम बारिश हुई थी तब भी सीएम योगी ने किसी का भी ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं काटने का निर्देश दिया था. इन जिलों में लगान स्थगित करने का भी आदेश दिया था. सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया था.

Advertisement

बिजली विभाग को आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश

अब फिर से कनेक्शन काटे जाने पर सीएम योगी नाराजगी जताई है. बिजली विभाग को भी बिजली की आपूर्ति बढ़ाने का आदेश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों के सामने सिंचाई को लेकर कोई समस्या न आए. ट्यूबवेल की तकनीकी खराबी को हर हाल में 24 से 36 घंटे के अंदर सही कराने का निर्देश भी दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement